विश्व रंगमंच दिवस पर निबंध

ADVERTISEMENT

अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच दिवस २०२१ पर निबंध - विश्व रंगमंच दिवस - भारत में विश्व थिएटर दिवस - 27 मार्च विश्व रंगमंच दिवस – World Theater Day 2021 – World theatre day in hindi – World Theater Day Essay in Hindi

रुपरेखा : प्रस्तावना - अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच दिवस 2021 - अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच दिवस का इतिहास - रंगमंच किसे कहा जाता है - विश्व रंगमंच दिवस कैसे मनाया जाता है - विश्व रंगमंच दिवस का महत्व - विश्व रंगमंच दिवस का लक्ष्य - उपसंहार।

प्रस्तावना / विश्व रंगमंच दिवस -

विश्व रंगमंच दिवस को अंग्रेजी में 'World Theater Day' कहते है। प्रत्येक वर्ष 27 मार्च को रंगमंच को महत्व देते हुए पुरे विश्व में 'विश्व रंगमंच दिवस' मनाया जाता है। विश्व रंगमंच दिवस की स्थापना वर्ष 1961 में इंटरनेशनल थियेटर इंस्टीट्यूट (अंग्रेजी में - 'International Theatre Institute') द्वारा की गई थी। रंगमंच से संबंधित अनेक संस्थाओं और समूहों द्वारा भी इस दिन को रंगमंच दिवस के रूप में आयोजित कर मनाया किया जाता है।


अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच दिवस कब है / विश्व रंगमंच दिवस कब मनाया जाता है / विश्व थिएटर दिवस कब मनाते है -

हर साल दुनियाभर में 27 मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच दिवस’ अथवा ‘विश्व थियेटर दिवस’ मनाया जाता है। प्रतिवर्ष इस दिवस पर अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान के निमंत्रण पर दुनिया के कोई विशिष्ट रंगकर्मी ‘शांति की संस्कृति और रंगमंच’ विषय पर सारे रंगकर्मियों को संदेश देते हैं। वर्ष 2021 में, 27 मार्च शनिवार के दिन पुरे विश्व भर में ‘अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच दिवस’ अथवा ‘विश्व थियेटर दिवस’ मनाया जायेगा।


अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच दिवस का इतिहास / विश्व रंगमंच दिवस की स्थापना / विश्व थिएटर दिवस की शुरुवात -

विश्व रंगमंच दिवस की स्थापना 1961 में इंटरनेशनल थियेटर इंस्टीट्यूट (International Theatre Institute) द्वारा की गई थी। 1962 में पहला अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संदेश फ्रांस की जीन काक्टे ने दिया था। वर्ष 2002 में यह संदेश भारत के प्रसिद्ध रंगकर्मी गिरीश कर्नाड द्वारा दिया गया था। आख्या के अनुसार पहला नाटक एथेंस में एक्रोप्लिस में स्थित थिएटर ऑफ़ डायोनिसस में आयोजित हुआ था। यह प्ले पांचवीं शताब्दी के शुरुआती दौर में किया गया था। इसके बाद, थिएटर इतना मशहूर हुआ कि पूरे ग्रीस में थिएटर बहुत तेज़ी से प्रसिद्ध होने लगा। प्रत्येक वर्ष विश्व थिएटर दिवस के संदेश को जनता के बीच प्रसारित करने के लिए इंटरनेशनल थियेटर इंस्टीट्यूट द्वारा सभी देशों के साथ रंगमंच से संबंधित अनेक संस्थाओं के साथ यह दिवस मनाया जाता हैं।


रंगमंच किसे कहा जाता है -

रंगमंच दो शब्दों के मेल से बना है, रंग और मंच मतलब होता है किसी मंच पर अपनी कला को , साज-सज्जा, संगीत आदि को दृश्य के रूप में प्रस्तुत करना। दूसरे शब्दों में हम इसे ऐसे भी कह सकते है कि , रंगमंच से मतलब होता ऐसा मंच जहाँ नाटक, संगीत, तमाशा आदि प्रस्तुत किया जाता है। इस तरह रंगमंच अंग्रेजी शब्द ‘थियेटर’ का ही हिंदी शब्द है जो की मनोरंजन का मंच होता है। रंगमंच को और नाम से भी जाना जाता है जैसे प्रेक्षागृह, रंगशाला, नाट्शाला आदि।


विश्व रंगमंच दिवस कैसे मनाया जाता है -

विश्व रंगमंच दिवस पर प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय संदेश को संबोधित करने के लिए, विशेष रूप से प्रदर्शन कला के क्षेत्र से, उल्लेखनीय व्यक्तियों को चुना जाता है। दुनिया भर में, देश के आईटीआई सदस्यों द्वारा कई कार्यक्रम और रंगमंच कार्यक्रम (थियेटर शो), कला प्रदर्शन के मूल्य और महत्व को चिह्नित करने एवं दुनिया भर में सरकार को कैसे रंगमंच समूहों को विस्तारित करना चाहिए इसे समझाने के उद्देश्य से आयोजित किए जाते हैं।


विश्व रंगमंच दिवस का महत्व -

रंगमंच दिवस विश्व के सभी तरह के कलाकारों के लिए काफी महत्व रखती है। रंगमंच दिवस के रूप में कलाकारों को सम्मान देने और उनके कला प्रदर्शन का प्रोत्साहन करने के लिए, विश्व रंगमंच दिवस की शुरुआत की गयी। दुनिया भर में विश्व रंगमंच दिवस (वर्ल्ड थिएटर डे) 27 मार्च को मनाया जाता है, जैसा कि यह दिन विश्व की नामी हस्तियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय विश्व रंगमंच दिवस के रूप में संदेश का प्रसार करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष विश्व थिएटर दिवस के संदेश को जनता के बीच प्रसारित करने के लिए इंटरनेशनल थियेटर इंस्टीट्यूट, 90 से अधिक देशों में अपने समस्त संस्थानों के साथ रंगमंच से संबंधित अनेक संस्थाओं और समूहों द्वारा इस दिन को विशेष दिवस के रूप में आयोजित करता है।


विश्व रंगमंच दिवस का लक्ष्य -

यू तो रंगमंच दिवस के बहुत सारे लक्ष्य है जिनमें से कुछ प्रमुख निम्नलिखित है :-

  • इस दिवस पर दुनिया भर में सभी रूपों में रंगमंच को बढ़ावा देना इसका पहला लक्ष्य रहता है।
  • लोगों को रंगमंच के सभी रूपों के महत्त्व के बारे में बताना।
  • थिएटर समुदायों के काम को बड़े स्तर पर बढ़ावा देना ताकि सरकारें और वैचारिक नेता रंगमंच के सभी रूपों में नृत्य के महत्व को जाने और साथ में सहयोग भी करें।
  • विश्व रंगमंच दिवस का सबसे खास लक्ष्य ये रहता है कि कलाकारों को उनकी भावनाओं तथा संदेशों को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने के लिए एक मंच प्रदान किया जाता है।

उपसंहार -

प्रत्येक वर्ष 27 मार्च को रंगमंच को महत्व देते हुए पुरे विश्व में 'विश्व रंगमंच दिवस' मनाया जाता है। विश्व रंगमंच दिवस की स्थापना वर्ष 1961 में इंटरनेशनल थियेटर इंस्टीट्यूट द्वारा की गई थी। रंगमंच से संबंधित अनेक संस्थाओं और समूहों द्वारा भी इस दिन को रंगमंच दिवस के रूप में आयोजित कर मनाया किया जाता है। रंगमंच दिवस विश्व के सभी तरह के कलाकारों के लिए काफी महत्व रखती है। रंगमंच दिवस के रूप में कलाकारों को सम्मान देने और उनके कला प्रदर्शन का प्रोत्साहन करने के लिए, विश्व रंगमंच दिवस की शुरुआत की गयी। विश्व रंगमंच दिवस का लक्ष्य, कलाकारों को उनकी भावनाओं तथा संदेशों को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने का कार्य करती है।


ADVERTISEMENT