गाँव और शहर पर निबंध

भारत को गाँवों का देश कहा जाता है। भारत की सत्तर प्रतिशत आबादी गाँवों में रहती है। जहाँ की जनसँख्या कुछ सौ से लेकर हजार तक की होती है उसे गाँव कहते है। जहाँ मानव की छोटी-छोटी बस्तियाँ के रूप में उनका घर रहता है उसे गाँव कहते है। गाँव भारत की संस्कृति और सभ्यता के प्रतिक है। भारतीय गाँव प्रकृति अवं सौंदर्य का वरदान है। इस वर्ग में गाँव और शहर पर निबंध लिखा गया है, जहाँ गाँव और शहर से जुड़े हर विषय पर निबंध का संग्रह तैयार किया हैं। जो आपको परीक्षाओं में अधिक अंक लाने में आपकी सहायता करेगा तथा गाँव और शहर हमारे जीवन में कितना महत्व है वह इस वर्ग में बताया गया है। ऐसे ही अन्य विषय पर निबंध के लिए भी आप हमारी वेबसाइट का बड़ी सरलता से उपयोग कर लाभ उठा सकते हैं। अगर कोई निबंध ऐसा है जिसकी आपको आवश्सकता है और यहाँ उपलब्ध नहीं है तो आप उस विषय का निबंध का नाम हमे मेल (Mail) द्वारा भेज दे, हम जल्द ही उस विषय का निबंध यहाँ उपलब्ध करा देंगे।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT