प्राकृतिक सौंदर्य पर निबंध

प्रकृति सोंदर्य ईश्वर की अलौकिक, अद्भुत, असीम एवं विलक्षण कला का समूह है | प्रकृति का पल-पल परिवर्तित रूप सौन्दर्य पूर्ण, हृदयाकर्षक और उललासमय होता है। प्रातः काल में उड़ते हुए पक्षियों का चहक, चमकती औसो की बूँदें, शीतल सुरभित मलयानिल, भगवान् भास्कर की दीप्त रश्मियाँ, तथा चारों दिशाओं में शांत वातावरण क्या ही अनुपम आनंद का अनुभव कराते हैं। दोपहर में भगवान् अंशुमाली के दर्शनीय तेज गर्मी की प्रचण्डता का आभास प्रकट तथा प्रेयसी कुपित होती है, तो भी सूंदर लगती है। इसी प्रकार प्रकृति के इस कोप में भी सौंदर्य का नजारा देखने को मिलता है। इस वर्ग में प्राकृतिक सौंदर्य पर निबंध लिखा गया है, जहाँ प्राकृतिक सौंदर्य से जुड़े हर विषय पर निबंध का संग्रह तैयार किया हैं। जो आपको परीक्षाओं में अधिक अंक लाने में आपकी सहायता करेगा तथा प्राकृतिक का हमारे जीवन में कितना महत्व है और किस तरह प्राकृतिक मनुष्य के जीवन में खुशहाल, उत्साह और नई ऊर्जा प्रदान करता है वह इस वर्ग में बताया गया है। ऐसे ही अन्य विषय पर निबंध के लिए भी आप हमारी वेबसाइट का बड़ी सरलता से उपयोग कर लाभ उठा सकते हैं। अगर कोई निबंध ऐसा है जिसकी आपको आवश्सकता है और यहाँ उपलब्ध नहीं है तो आप उस विषय का निबंध का नाम हमे मेल (Mail) द्वारा भेज दे, हम जल्द ही उस विषय का निबंध यहाँ उपलब्ध करा देंगे।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT