एक समय था जब सभी देशों ने भारत को 'सोने की चिड़िया' या 'स्वर्ण भूमि' कहकर इसकी प्रशंसा किया है। भारत को मानवीय गुणों की प्रेरणा और शिक्षा का एकमात्र केन्द्र है। भारत को 'महामानव-समुद्र' कहा जाता था क्यूंकि भारत में जो आता, वह इसका हो जाता। भारत का हिमालय हमारा भाव-प्रतीक है, तो गंगा हमारी माँ है। यहाँ प्रकृति का मनोहरता और सौंदर्य अलसा कर बिखर गया है। यह प्रकृति का लाडला देश है।
इस वर्ग में भारत पर निबंध लिखा गया है, जहाँ भारत से जुड़े हर विषय पर निबंध का संग्रह तैयार किया हैं। जो आपको परीक्षाओं में अधिक अंक लाने में आपकी सहायता करेगा तथा हमारे भारत की सभ्यता और संस्कृति, ज्ञान-विज्ञान का केंद्र, आदि के बारे में इस वर्ग में बताया गया है। ऐसे ही अन्य विषय पर निबंध के लिए भी आप हमारी वेबसाइट का बड़ी सरलता से उपयोग कर लाभ उठा सकते हैं।
अगर कोई निबंध ऐसा है जिसकी आपको आवश्सकता है और यहाँ उपलब्ध नहीं है तो आप उस विषय का निबंध का नाम हमे मेल (Mail) द्वारा भेज दे, हम जल्द ही उस विषय का निबंध यहाँ उपलब्ध करा देंगे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT