ADVERTISEMENT
रुपरेखा : प्रस्तावना - सड़क सुरक्षा दिवस / सड़क सुरक्षा सप्ताह दिवस 2022 - सड़क सुरक्षा दिवस कैसे मनाया जाता है - सड़क सुरक्षा के नियम - सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य - सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम - उपसंहार।
प्रस्तावना -भारत में कई क्षत्रों में जैसे मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, चेन्नई, कोलकाता, गुजरात, इंदौर, हैदराबाद, आदि में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। सड़क सुरक्षा से संबंधित कई कार्यक्रमों का आयोजन कर के लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम के बारे में प्रोत्साहित किया जाता है। इस अभियान को जनवरी महीने में पूरे एक सप्ताह चलाया जाता है। इस दौरान विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक बैनर, सुरक्षा पोस्टर, सुरक्षा फिल्म, जेब गाइड, आदि सड़क पर यात्रा करने वाले यात्रियों को दिए जाते हैं। सड़क पर यात्रा करते समय लोग जो गलत तरीके से सड़क पर वाहन चलाते हैं, उन्हें गुलाब का फूल देकर उनसे सड़क सुरक्षा मानकों और यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया जाता है।
हर वर्ष की तरह सड़क सुरक्षा सप्ताह वर्ष 2022 में, 11 जनवरी मंगलवार से लेकर 17 जनवरी सोमवार का दिन तक मनाया जाएगा।
सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने के कई गतिविधियां के द्वारा मनाया जाता है जैसे कई क्षत्रों में गुलाब, चॉकलेट और फूलों सहित सड़क सुरक्षा पत्रक सड़क पर यात्रा करने वाले यात्रियों में बाँटे जाते हैं। कई जगह सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के साधनों, तरीकों और आवश्यकताओं के बारे में बताया जाता है। सड़क पर कहीं भी ड्राइविंग करते समय हेलमेट या सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है। कई जगह पेंटिंग और कला प्रतियोगिताएं, सड़क सुरक्षा घोषणाएं, प्रदर्शनियों, सड़क नियमों का परीक्षण, हेलमेट के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए बाइक तथा स्कूटर रैली, अखिल भारतीय रेडियो पर सड़क सुरक्षा पर वाद-विवाद, कार्यशालाएं, सेमिनार आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। कई शहरों में चालकों को सड़क सुरक्षा की ओर प्रोत्साहन देने के लिए मुफ्त चिकित्सा जाँच और ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है।
सड़क सुरक्षा अथवा सड़क पर दुर्घटना रोकने के कई नियम है जिसे हर व्यक्ति को समझना चाहिए और अपना वाहन चलाते समय ध्यान में रखना चाहिए।
- मोटरसाइकिल या स्कूटर चलाते समय हमेशा हेलमेट लगाना चाहिए।
- कोई भी दो पहिये गाडी (टू व्हीलर वाहन) चलती समय पीछे बैठे सवार को भी हेलमेट पहनाना चाहिए।
- वाहन के क्षमता से ज्यादेज्यादा लोगों को वाहन नही बैठना चाहिए।
- वाहन चलाते वक्त अपने आस-पास के माहौल के प्रति सतर्क रहना चाहिए।
- किसी व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से वाहन चलाने पर इस विषय में वहा के प्रशासन को तत्काल सूचित किजिए।
- यातायात सिग्नल और सड़क संकेतो के विषय में पूर्ण जानकारी रखना आवश्यक है।
- वाहन चलाते समय सड़क संकेतो और गतिसीमा के नियमों का पालन किजिए।
- कभी भी यातायात सिग्नल मत तोड़िये जिससे दुर्घटना होने का संभावना बढ़ जाती है।
- घर से निकलते वक़्त हमेशा अपने वाहन और मोटरसाइकिल को पूर्ण रुप से जांच लीजिए।
- भले ही आप शहर के अंदर गाड़ी क्यों ना चला रहे हों, हमेशा सीट बेल्ट बांधना चाहिए।
- अपने परिवारों और दूसरे यात्रियों को यातायात सुरक्षा के नियमों के विषय में जानकारी दिजिए।
- गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करना मैसेज करना या तेज आवाज में गाना सुन्ना अपराध है ऐसे कभी न करें।
- शराब पीकर कभी गाड़ी मत चलाइये।
- अगर आपकों नीद लग रही हो या चक्कर आ रहा हो तो थोड़ी देर रुक जाइए और बेहतर महसूस करने पर अपना सफर जारी करिए।
- सड़क पर निकलने से पहले अपने वाहन के इंडिकेटर और बैकलाइट की जांच अवश्य कर लें।
- वाहन चलाते वक्त आस-पास पैदल चलने वाले व्यक्ति का ध्यान रखे।
- रात में वाहन चलाते समय साईकल चालकों का हमेशा ध्यान रखे ताकि आपके वजह से कोई घटना न हो।
- कभी भी तेज गति से वाहन ना चलायें भले उस वक़्त रोड खाली ही क्यों ना हो क्योंकि दुर्घटना एक गड्डे और एकाएक लगने वाले झटके से भी हो सकती है।
सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान को मनाने का उद्देश्य सभी समुदाय, स्कूल, कॉलेज, कार्यशालाओं, सड़कों आदि पर लोगों के बीच में सड़क सुरक्षा के साधनों को बढ़ावा देना है। सड़क सुरक्षा साधनों का प्रयोग करने के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं, सड़क दुर्घटना में मृत्युओं और चोटों को कम करने और पूरी तरह से हटाने के लिए इस अभियान का मकसत है। सभी यात्रियों को यातायात के नियमों का पालन करने और ड्राइविंग के दौरान हेलमेट या सीट बेल्ट लगाने के लिए बढ़ावा देना है। उन सुरक्षा के नए साधनों को लागू करने की आवशकता है जो सड़क दुर्घटनाओं के खतरे, मृत्यु या चोट लगने को कम करने के लिए सक्षम है। सड़क दुर्घटनाओं को बचाने के लिए लोगों को वाहनों की गति सीमा के बारे में जागरुक करने की आवश्यकता है। अगर वाहन चलाते समय नीद लग रही हो या चक्कर आ रहा हो तो थोड़ी देर रुक जाए और बेहतर महसूस करने पर अपना सफर जारी करने तथा गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करना मैसेज करना या तेज आवाज में गाना सुन्ना अपराध है ऐसे कभी न करने की सलाह मिले।
पिछले वर्ष यानी वर्ष 2020 में, सड़क सुरक्षा सप्ताह का थीम “सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा” था। हालांकि इस वर्ष का थीम अभी तक निर्णय नहीं हुआ है।
सड़क सुरक्षा सप्ताह एक ऐसा अवसर है जब हम जीवन में सुरक्षा का महत्व समझना आवश्यक है। हमे इस बात पर विचार करना होगा कि यातायात नियमों का पालन करके हम ना सिर्फ अपनी जान बचा पायेंगे बल्कि की दूसरों व्यक्ति का भी रक्षा कर पायेंगे। अगर आप प्रत्यक्ष रुप से इन अभियानों और सड़क सुरक्षा के नियमों को मानकर इसमें काफी सहयोग दे सकते है। चाहे कितने भी नियम बना दिये जाये लेकिन जब तक आप स्वयं इसकी महत्वता को नहीं समझेंगे तब तक कोई नियम-कानून आपकी रक्षा नहीं कर सकता।
ADVERTISEMENT