उत्तर प्रदेश दिवस पर निबंध

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश दिवस 2022 पर हिंदी निबंध – यूपी स्थापना दिवस पर निबंध - यूपी दिवस - Uttar Pradesh Day In Hindi - UP Foundation Day In Hindi

रूपरेखा : प्रस्तावना - उत्तर प्रदेश दिवस 2022 - उत्तर प्रदेश का इतिहास - 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस क्यों मनाया जाता है - उत्तर प्रदेश दिवस कैसे मनाया जाता है - यूपी स्थापना दिवस 2022 पर विशेष - उपसंहार ।

प्रस्तावना -

प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस अथवा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश के नागरिक राज्य के स्थापना दिवस के खास दिन पर अपने राज्य के लिए उत्साह से एक साथ मिलकर यह दिवस मनाते है। भारत में कई राज्य अपने राज्य के स्थापना दिवस के खास दिन को अपनी तरह से मनाते है, जैसे महाराष्ट्र स्थापना दिवस, मध्य प्रदेश स्थापना दिवस, राजस्थान स्थापना दिवस, बिहार स्थापना दिवस आद। यह वह दिन होता है जिस दिन राज्य के नागरिक वहाँ की संस्कृति और पंरम्परा से परिचित होते हैं और उन्हें वहाँ की आगामी योजनाओं को जानने का अवसर मिलता है। इस दिन का आयोजन प्रत्येक राज्य की सरकार द्वारा किया जाता है। साल 2018 से योगी आदित्यनाथ सरकार ने जनवरी के महीने में उत्तर प्रदेश दिवस को मनाने की घोषणा की थी। उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन सूचना विभाग, संस्कृति विभाग और पर्यटन विभाग मिलकर करते है।


उत्तर प्रदेश दिवस कब मनाया जाता है / यूपी का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है -

प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी के दिन उत्तर प्रदेश दिवस अथवा यूपी का स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है । इस तरह वर्ष 2022 में, उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी सोमवार के दिन मनाया जाएगा । पिछले तीन वर्षों से उत्तर प्रदेश दिवस लखनऊ में मनाया जा रहा है तथा इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश दिवस लखनऊ में मनाया जाएगा साथ ही इस बार नोएडा में भी उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाएगा । वर्ष 2022 में, 72वा यूपी दिवस मनाया जा रहा है ।


उत्तर प्रदेश दिवस का इतिहास -

उत्तर प्रदेश दिवस मनाने के पीछे एक ख़ास इतिहास है ।उत्तर प्रदेश दिवस उत्तर प्रदेश में मनाने से कई वर्ष पहले महाराष्ट्र में मनाया जाता आ रहा है । साल 1989, में 24 जनवरी को सर्वप्रथम महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मनाया गया था । इस आयोजन को अमरजीत मिश्र के देख - रेख में मनाया गया था । उन्होंने इस दिन को उत्तर प्रदेश में मनाने के लिए कई प्रयत्न किये, परंतु उनके यह प्रयत्न सफल नहीं हुए । जब केंद्रीय मंत्री राम नाईक उत्तर प्रदेश के राज्य पाल बने, तो अमरजीत मिश्र ने अपना प्रस्ताव उनके समक्ष रखा और वे भी उनसे सहमत हो गये परंतु कुछ कारणों के वजह से यह प्रस्ताव उन्होंने यह अस्वीकार कर दिया । इसके बाद जब उत्तर प्रदेश में योगी मुख्यमंत्री बने तब योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर दिया और 24 जनवरी को प्रत्येक वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का फैसला किया ।


24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस क्यों मनाया जाता है -

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के जन्मदिन यानि की स्थापना दिवस को बड़े धूमधाम से मनाने का फैसला किया। कुछ लोगों के मान्यता के अनुसार 24 जनवरी 1950, से पहले तक उत्तर प्रदेश को यूनाइटेड प्रोविंस के नाम से जाना जाता था। 24 जनवरी 1950, वह दिन था जब उत्तर प्रदेश को अपनी एक अलग पहचान मिली थी और इस दिन उत्तर प्रदेश को उसका नाम मिला था । इसीलिए इस दिन को यादगार के रूप में तथा उत्तर प्रदेश के जन्मदिन के रूप में उत्तर प्रदेश के योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस अथवा यूपी का स्थापना दिवस मनाया जाता है ।


उत्तर प्रदेश दिवस कैसे मनाया जाता है -

उत्तर प्रदेश दिवस के दिन लखनऊ में हर साल कार्यक्रम आयोजन किया जाता है । इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री मुख्य अतिथी होते है । इनके अलावा प्रदेश के राज्यपाल जिनका इस कार्यक्रम को मनाने में महत्वपूर्ण भूमिका होता है वह भी शामिल होते है। इस कार्यक्रम के लिए रूपरेखा बनाई जाती है और मंत्रियों और अधिकारियों की एक समिति बनाई जाती है । यह कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों में भी मनाया जाता है । इस कार्यक्रम के द्वारा वहां के लोगो को वहाँ कि सांस्कृतिक धरोहर से पहचान कराने का प्रयत्न किया जाता है साथ ही नये युवा वर्ग को विकास में शामिल करने का प्रयास किया जाता है ।


यूपी स्थापना दिवस 2022 पर विशेष -

पिछले तीन वर्षों से यूपी दिवस लखनऊ में मनाया जा रहा है तथा इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश दिवस लखनऊ में मनाया जाएगा साथ ही इस बार नोएडा में भी उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाएगा । कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यूपी दिवस पर दोनों शहरों में फैशन शो, रामायण पर आधारित बेले, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इनके अलावा निबंध, क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता जैसे कायर्क्रम रखे जाएंगे जो इस साल के यूपी दिवस की शोभा बढाएंगे।


उपसंहार -

वर्ष 1950 में 24 जनवरी की तारीख को यूपी अस्तित्व में आया था जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के योगी सरकार द्वारा इसे प्रत्येक वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। तत्पश्चात उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक की पहल पर वर्ष 2018 से उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाने लगा। उत्तर प्रदेश की स्थापना को वर्ष 2021 में 71 वर्ष हो जाएंगे। खबरों के अनुसार वर्ष 2021, में यूपी दिवस के अवसर पर हस्तशिल्प एवं निर्यात पुरस्कार, ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की ओर से प्रदर्शनी, सोलर चरखा, पत्तल मेकिंग मशीन व कुम्हारी चाक वितरण, विशिष्ट इकाइयों को पुरस्कार दिए जाएंगे। खादी वस्त्रों पर आधारित फैशन शो का भी आयोजन किया जाएगा।


ADVERTISEMENT