साहित्य पर निबंध

सहित्य शब्द अंग्रेजी भाषा के 'लिटरेचर' शब्द का पर्यायवाची माना जाता है। इस शब्द की सीमा बहुत व्यापक है। किसी भाषा में लिखित अर्थात् अक्षरों में गुंथी हुई सम्पूर्ण सामग्री साहित्य या लिटरेचर कहलाती है। जीवन-बीमा निगम के कर्मचारी अपने नियम आदि का ज्ञान कराने वाली छपी हुई सामग्री को अपना 'साहित्य' कहते हैं। औषधियों की कम्पनिया द्वारा प्रचार के लिए छापी हुई पुस्तिकाएँ तथा मूल्यसूची भी साहित्य ही कहलाती हैं। राजनीति, ज्योतिष, अर्थशास्त्र आदि विषयों के ग्रंथ भी साहित्य के अन्तर्गत गिने जाते हैं। इस वर्ग में साहित्य पर निबंध लिखा गया है, जहाँ साहित्य से जुड़े हर विषय पर निबंध का संग्रह तैयार किया हैं। जो आपको परीक्षाओं में अधिक अंक लाने में आपकी सहायता करेगा ऐसे ही अन्य विषय पर निबंध के लिए भी आप हमारी वेबसाइट का बड़ी सरलता से उपयोग कर लाभ उठा सकते हैं। अगर कोई निबंध ऐसा है जिसकी आपको आवश्सकता है और यहाँ उपलब्ध नहीं है तो आप उस विषय का निबंध का नाम हमे मेल (Mail) द्वारा भेज दे, हम जल्द ही उस विषय का निबंध यहाँ उपलब्ध करा देंगे।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT