परिवार और रिश्ते पर निबंध

परिवार का सही अर्थ आप मकान और घर में अंतर से समझ जायेंगे। मकान केवल ईंट, रेत, सीमेंट से बनाया हुआ एक बेजान संरचना होता है। लेकिन घर एक ऐसी जगह होता है जिसमें मधुर संबंधों से संबंधित लोगों में एक दूसरे के प्रति आत्मप्रेम होती हैं। यही है परिवार का अर्थ, एक सही परिवार तभी खुशहाल रहता है जब उस परिवार में मकान नहीं घर जैसे लोग हो। कई लोग तो ईंट से बने हुए घरों में अपने परिवारों के संग खुशहाल जिंदगी व्यतीत करते है। और कई लोग तो मकान में रहते हुए भी एक दूसरे के प्रति कोई प्यार या लगाव नहीं होता है। इस वर्ग में परिवार और रिश्ते पर निबंध लिखा गया है, जहाँ परिवार और रिश्ते से जुड़े हर विषय पर निबंध का संग्रह तैयार किया हैं। जो आपको परीक्षाओं में अधिक अंक लाने में आपकी सहायता करेगा तथा परिवार का होना हमारे जीवन में कितना महत्व है वह इस वर्ग में बताया गया है। ऐसे ही अन्य विषय पर निबंध के लिए भी आप हमारी वेबसाइट का बड़ी सरलता से उपयोग कर लाभ उठा सकते हैं। अगर कोई निबंध ऐसा है जिसकी आपको आवश्सकता है और यहाँ उपलब्ध नहीं है तो आप उस विषय का निबंध का नाम हमे मेल (Mail) द्वारा भेज दे, हम जल्द ही उस विषय का निबंध यहाँ उपलब्ध करा देंगे।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT