रेलवे स्टेशन का दृश्य पर निबंध

ADVERTISEMENT

रेलवे स्टेशन का आंखों देखा हाल पर हिंदी निबंध - रेलवे स्टेशन के बाहर का नजारा - रेलवे स्टेशन के अंदर का दृश्य - जगह-जगह खाने-पिने का स्टाल - बुक्स-समाचार पत्र का स्टाल - टिकट घर का कार्यालय - ट्रेनों की आवाजाही - लोगों में सतर्क - बच्चो में ट्रैन में बैठने की उत्साह - Essay on Railway Station Scene in Hindi - Scene of Railway Station Essay in Hindi - About Railway Station View in Hindi

रूपरेखा : प्रस्तावना - बाहरी आंगन का दृश्य - प्रवेश प्रांगण (आंगन) का दृश्य - प्लेटफॉर्म का दृश्य - पटरी का दृश्य - उपसंहार।

परिचय | रेलवे स्टेशन का दृश्य की प्रस्तावना -

हम जब भी यात्रा करने जाते है तब जो हमारे सामने आता है हम उसे देखते हुए चलते है जैसे कि बस स्थानक गए तो बस स्थानक कैसा है, वहा क्या सब है, आदि। उसी तरह जब हम रेल से यात्रा करने जाते है तो वहां का भी दृश्य बहुत कुछ बयान करती है। रेलवे स्टेशन के दृश्य को हम चार भागों में बाँट सकते हैं जैसे - रेलवे-स्टेशन के बाहरी प्रांगण (आंगन) का दृश्य, स्टेशन में प्रवेश प्रांगण का दृश्य, प्लेटफार्म का दृश्य और पटरी का दृश्य।


बाहरी प्रांगण का दृश्य | रेलवे स्टेशन के बाहर के आंगन का नजारा -

रेलवे के बाहरी प्रांगण का दृश्य अति कोलाहलपूर्ण होता है। कार, ताँगा, टैक्सी तिपहिया स्कूटर आदि के आगंमन ने इस भूमि को रौंद रखा है। साइकिल या मोटर- साइकिल सवार अपने वाहनों को स्टैण्ड पर खड़ा करके पैदल बढ़ रहे हैं । बस से उतरने वाले यात्री भी पैदल स्टेशन की ओर बढ़ रहे हैं । कोई वाहन आकर स्टेशन-प्रांगण के मुख्य द्वार पर ठहरा नहीं कि कुली यात्री के आसपास ऐसे मँडरा जाते हैं जैसे चीलें मांस-पिड पर झपट्टा मारती हैं। पैसे के लेन-देन में थोड़ी देर हुई नहीं कि पीछे खड़े वाहन ने हार्न बजा-बजाकर उसे जल्दी करने की चेतावनी देनी शुरू कर दी।

दूसरी ओर, किसी गाड़ी के आगमन पर सारा प्रांगण हलचल से भर जाता है। कुछ यात्री बच्चों का हाथ पकड़े कुली के सिर पर सामान उठवाए बस-स्टैण्ड की ओर बढ़ रहे हैं, कुछ लोग तेजी से उस प्रांगण को पार कर बस पकड़ने की चिन्ता में हैं। कोई तिपहिए वाले से बातचीत में संलग्न है, तो कोई रिक्शे वाले भइया से भाव ताव कर रहा है। सिनेमा हॉल के छूटने के दृश्य की तुलना गाड़ी से उतरकर रेलवे-स्टेशन का प्रांगण छोड़ने के दृश्य से की जा सकती है। बस, अंतर इतना ही है कि सिनेमा हॉल के दर्शकों के पास सामान प्राय: नहीं होता और गाड़ी से उतरने वाले प्राय: सभी यात्रियों के पास सामान होता ही है।


प्रवेश प्रांगण का दृश्य | रेलवे स्टेशन के प्रवेश करने का आंगन का नजारा -

स्टेशन के प्रवेश प्रांगण (प्रवेश करने का आंगन) का दृश्य अपेक्षाकृत शांत होता है, इस प्रांगण में या तो रॉकेट की-सी तेजी है या श्मशान की-सी शांति | चाँदनी चौक की-सी सामान्य हलचल वहाँ नहीं मिलेगी। सैकड़ों आदमी कतार में टिकट की खिड़कियों पर खड़े हैं । उतावले इतने हैं कि हर टिकट खरीदने वाले पर जल्दी करने की आवाज लगाते हैं, पूछताछ खिड़की पर भी हर यात्री अपने प्रश्न का उत्तर पहले प्राप्त कर लेना चाहता है। गाड़ी पकड़ने की चिंता में प्रवेश-प्रांगण को यात्री तेजी से पार कर रहे हैं।

दूसरी ओर वे यात्री जिनकी गाड़ी आने में विलम्ब है, बिस्तर बिछाकर लेटे हैं । कोई बच्चों के साथ भोजन कर रहा है, कोई अपने परिजनों के संग गपशप में मस्त है, कहीं धूम्रपान का धुआँ उड़ रहा है, तो कहीं सफाई कर्मचारी गीले टाट से प्रांगण के फर्श को सफाई कर रहा है। भीख माँगने वाले भी यदा-कदा यात्रियों से मांग रहे हैं। प्रवेश-प्रांगण में कहीं सामान की गिनती हो रही है, तो कहीं डाक के थैलों को गाड़ी में चढ़ाने की तैयारी हो रही है। प्रवेश द्वार का दृश्य और भी आकर्षक है। अंदर जाने वाले यात्रियों की गति इस द्वार पर जहाँ मध्यम हो जाती है, वही गाड़ी से उतरने वालों का इस द्वार पर जमघट जमा हो जाता है। टिकट-कलेक्टर फुर्ती ये टकट लेता रहता है। भीड़-भाड़ में कुछ यात्री बिना टिकट दिए निकल जाते हैं, तो कोई "पीछे वाले के पास टिकट है" की आवाज देकर निकल जाते है।


प्लेटफॉर्म का दृश्य | रेलवे प्लेटफार्म का नजारा -

आइए, प्लेटफार्म के अंदर चलें। है न चहल-पहल का दृश्य। यात्रियों के विश्राम के लिए बैंच रखे हैं, चाय-लस्सी, बिस्कुट की चबुतरेनुमा दुकानें हैं और हैं बुक-मेगजीन-स्टाल। इन दकानों पर गाड़ी आने से आधा घंटा पूर्व और दो-चार मिनिट पश्चात तक बड़ी भीड़ ही है। इन दुकानों के अतिरिक्त चाय, फल, रोटी-पूरी, छोले-कुलचे, मिठाई-नमकीन खिलौनों का रेहड़ियाँ प्लेटफार्म के एक सिरे से दूसरे सिरे तक ग्राहक की तलाश में घूमती रहती हैं। हाथों में दैनिक पत्र-पत्रिकाएँ तथा पॉकेट-बुक्स लिए हॉकर चककर काटते हैं । प्यास बुझाने के लिए नल लगे हैं। एक प्लेटफार्म से दूसरें प्लेटफार्म पर जाने के लिए सीढ़ियाँ और पुल बने हुए हैं।

कुछ यात्री अपने सामान के साथ गाड़ी आने की प्रतीक्षा में हैं, कोई टहल कर अपना समय बिता रहा है, कोई बच्चों के लिए चीजें खरीदने में व्यस्त है, तो कोई कुली की सहायता लेने में संलग्न है । चाय वाला चाय बनाने में फुर्ती दिखाता है, तो मैगजीन या पॉकेट बुक्स खरीदने वाला उतनी ही सस्ती प्रकट करता है। दृश्य बदलता है। गाड़ी धीरे-धीरे प्लेटफार्म में प्रवेश कर रही है। गाड़ी की आवाज के साथ बिजली के स्विच खोलने के समान सारा प्लेटफार्म जीवन्त हो गया, सचेत हो उठा है, यात्री सचेत हो गए हैं। 'बुक्ड' कुलियों ने सामान उठा लिया है। द्वार पर खड़ा टिकट-चेकर 'एलर्ट' हो गया है।


पटरी का दृश्य | रेलवे प्लेटफार्म पर पटरी का नजारा -

गाड़ी रुकी। प्लेटफार्म का दृश्य बदला। सरकस की तरह नया खेल शुरू हुआ। गाड़ी में चढ़ने और उतरने वालों को उतावली का दृश्य धक्का-मुक्की का आनंद दे रहा है। कुली पहलवानी दिखा रहे हैं। वे जबरदस्ती सामान को चढ़ाने में दक्षता प्रकट कर रहे हैं। सामान उतारने और चढ़ाने की तीव्र गति की प्रक्रिया में जो कोलाहल चल रहा है, उसी के बीच वेंडरों की कर्कश आवाजें भी सुनाई पड़ती हैं 'चाय गरम, गरम छोले-कुलचे ', 'समोसा समोसा', 'दाल-रोटी गरम', 'पान-बीड़ी-सिगरेट'। उतरे हुए यात्री प्लेटफार्म छोड़ने की जल्दी में हैं। कोई कुली से सौदा कर रहा है, तो कोई बिना सौदा किए ही सामान उठवा रहा है। कोई अपना सामान और बच्चे संभाल रहा है, उन्हें इकट्ठा कर रहा है। गाड़ी आई और चली गई प्लेटफार्म का दृश्य पूर्ववत हो गया। मानो कोई नृत्यांगना, नृत्य दिखा कर पुन: अपने सामान्य रूप में आ गई हो।


उपसंहार -

रेलवे स्टेशन का अंतिम दृश्य है रेल पटरी का। गाड़ी यदि प्लेटफार्म पर न खड़ी हो तो लोग इनका प्रयोग दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए करते हैं 'कट शॉर्ट' का युग जो हुआ। गाड़ी आने पर पटरी भी सक्रिय हो जाती है । रेल-कर्मचारी जल-नल के स्तम्भों से कैन्च्स की नलिकाओं से पानी भरना शुरू कर देते हैं। दूसरी ओर, रेल के पहियों का निरीक्षण शुरू हो जाता है। ज्वाइंटस को लोहे के हथौड़े से बजाकर परखा जाता है । वस्तुतः लौहपथ की अपनी कहानी है, अपना दृश्य है। इस प्रकार रेलवे-स्टेशन का दृश्य चाँदनी चौक जैसा, वातावरण 'पिक्चर हाउस' जैसा और व्यस्तता समाचार-पत्र के कार्यालय जैसी होती है।


ADVERTISEMENT