ADVERTISEMENT
रूपरेखा : परिचय - नर्स दिवस २०२१ - नर्स दिवस का इतिहास - नर्स दिवस क्यों मनाया जाता है - नर्स दिवस कैसे मनाया जाता है - नर्स दिवस का महत्व - राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार - नर्सिंग दिवस का थीम (विषय) - उपसंहार।
परिचय / नर्स दिवस / नर्सिंग दिवस / नर्स डेनर्स दिवस को अंग्रेजी में 'Nurse Day' कहते हैं। नोबल नर्सिंग सेवा की शुरूआत करने वाली 'फ्लोरेंस नाइटइंगेल' के जन्म दिवस पर हर साल दुनिया भर में 12 मई को नर्स दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को पहली बार वर्ष 1965 में मनाई गयी थी। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ़ नर्सेज, नर्सोंं के लिए नए विषय की शैक्षिक और सार्वजनिक सूचना की जानकारी की सामग्री का निर्माण और वितरण करके इस दिन को याद करना इस दिवस का उद्देश्य है।
हर साल 12 मई को विश्व स्तर पर नर्स दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा ये दिवस मनाने का कार्य करते है। नर्स दिवस 2021, 12 मई बुधवार के दिन मनाया जाएगा। नर्स दिवस 2020 की थीम "विश्व स्वास्थ्य के लिए नर्सिंग है (Nursing the World to Health)" है। हालांकि नर्स दिवस 2021 की थीम अभी तक निर्णय नहीं हुआ है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नर्स दिवस को मनाने का प्रस्ताव पहली बार अमेरिका के स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण विभाग के अधिकारी ‘डोरोथी सदरलैंड’ ने प्रस्तावित किया था। अंतत अमेरिकी राष्ट्रपति डी.डी. आइजनहावर ने इसे मनाने की मान्यता प्रदान की। इस दिवस को पहली बार वर्ष 1953 में मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय नर्स परिषद ने इस दिवस को पहली बार वर्ष 1965 में मनाया। नर्सिंग पेशेवर की शुरूआत करने वाली प्रख्यात ‘फ्लोरेंस नाइटइंगेल’ के जन्म दिवस 12 मई को नर्स दिवस के रूप में मनाने का निर्णय वर्ष 1974 में लिया गया। तबसे हर साल 12 मई को नर्स को सम्मनित करने के लिए दिवस के रूप में मनाया जाता है।
सम्पूर्ण विश्व में नर्स को सम्मानित करने के लिए तथा उन्हें अपने कार्यों में उत्साह बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नर्स दिवस अथवा नर्स डे मनाया जाता है। रोगियों के कल्याण के लिए नर्सिस को शिक्षित और प्रशिक्षित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। नर्सिस से संबंधित विभिन्न मुद्दों के बारे में चर्चा करने के लिए नर्स डे मनाया जाता है।
नर्स दिवस दिवस के दिन विश्व के कई अस्पतालों में नर्स के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजन किये जाते है। यह दिन नर्सों का सम्मान का दिन होता है। मरीज के प्रति अपना जीवन उनको ठीक करने तथा उनका देखभाल करने के लिए हर समय तैयार रहना यही नर्स की महानता को दर्शाता है। इसीलिए इस दिन स्वास्थ्य संगठन द्वारा उनके लिए कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती है। इस दिन कई श्रेष्ठ नर्स को अस्पताल के मुख्य सदस्य द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
जैसे की हम सभी जानते है कि नर्सिंग को विश्व के सबसे बड़े स्वास्थ्य पेशे के रूप में माना जाता है। नर्सिस को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्तर जैसे सभी पहलुओं के माध्यम से रोगी की देखभाल करने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित, शिक्षित और अनुभवी होना चाहिए। जब पेशेवर चिकित्सक दूसरे रोगियों को देखने में व्यस्त होते है, तब रोगियों की पुरे दिन देखभाल करने के लिए नर्सिस की सुलभता और उपलब्धता होती हैं। नर्सिस से रोगियों के मनोबल को बढ़ाने वाली और उनकी बीमारी को नियंत्रित करने में मित्रवत, सहायक और स्नेहशील होने की उम्मीद की जाती है। मरीज के प्रति अपना जीवन उनको ठीक करने तथा उनका देखभाल करने के लिए हर समय तैयार रहना यही नर्स की महत्वता को दर्शाता है।
इस दिन नर्सों के सराहनीय कार्य और साहस के लिए भारत सरकार के परिवार एवं कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्कार की शुरुआत की। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष फ्लोरेंस नाइटिंगल के जन्म दिन के अवसर पर फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्कारइ प्रदान किये जाते हैं। यह पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति के द्वारा प्रदान किये जाते हैं इस पुरस्कार में नकद रुपए, एक प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया जाता है। मरीजों के लिए अपना जीवन समर्पित करने के लिए तथा उनका होशला बढ़ाने और उन्हें अच्छी तरह ठीक करने के लिए अपनी कड़ी मेहनत, साहस को देखते हुए नर्स को राष्ट्रीय की ओर से राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
हर साल नर्सिंग दिवस को और बेहतर मनाने के लिए एक विषय रखी जाती है। इस विषय यानी थीम के माध्यम से भारत में नर्सिंग दिवस मनाया जाता है।
नोबल नर्सिंग सेवा की शुरूआत करने वाली 'फ्लोरेंस नाइटइंगेल' के जन्म दिवस पर हर साल दुनिया भर में 12 मई को नर्स दिवस मनाया जाता है। हर साल विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा ये दिवस मनाने का कार्य करते है। सम्पूर्ण विश्व में स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सिस के योगदान को सम्मानित करने के लिए नर्स दिवस अथवा नर्स डे मनाया जाता है। उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना करने के लिए ये एक दिवस के रूप में मनाये जाने की शुरुआत हुई। मरीज के प्रति अपना जीवन उनको ठीक करने तथा उनका देखभाल करने के लिए हर समय तैयार रहना यही नर्स की महत्वता को दर्शाता है। हर साल नर्सिंग दिवस को और बेहतर मनाने के लिए एक विषय का चयन किया जाता है। इस विषय यानी थीम के माध्यम से भारत में नर्सिंग दिवस को और बेहतर मनाने का प्रयास किया जाता है।
ADVERTISEMENT