अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर निबंध

ADVERTISEMENT

रूपरेखा : परिचय - अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस कब मनाया जाता है - परिवार किसे कहते है - परिवार के प्रकार - अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस का इतिहास - अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस क्यों मनाया जाता है - अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस कैसे मनाया जाता है - अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस का उद्देश्य - अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस का थीम (विषय) - उपसंहार।

परिचय / अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस / परिवार दिवस / इंटरनेशनल फॅमिली डे

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस को अंग्रेजी में ‘International Family Day' कहते हैं। हर साल 15 मई को पुरे विश्व में 'अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस' के रूप में मनाया जाता है। किसी भी समाज का केंद्र परिवार ही होता है। परिवार ही हर उम्र के लोगों को सुकून पहुँचाता है। यह दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य वैश्विक समुदाय परिवारों को जोड़ना है। यह परिवारों से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने और परिवारों को प्रभावित करने वाले आर्थिक, जनसांख्यिकीय और सामाजिक प्रक्रियाओं के ज्ञान को बढ़ाने के लिए अवसर प्रदान करता है। यूनिवर्सल पीस फेडरेशन द्वारा भी यह दिवस मनाया जाता है जहाँ इनका मानना है कि परिवार में स्थायी शांति सबसे समर्पित सामाजिक इकाई अर्थात शांति और प्यार का स्कूल है। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने 1994 को अंतर्राष्ट्रीय परिवार वर्ष घोषित किया था। तत्पश्चात साल 1995 से यह दिवस हर साल मनाया जाता है।


अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस कब मनाया जाता है / परिवार दिवस कब मनाते है

हर साल 15 मई को विश्व स्तर पर परिवारों से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने और परिवारों को प्रभावित करने वाले आर्थिक, जनसांख्यिकीय और सामाजिक प्रक्रियाओं के ज्ञान को बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2021 में, 15 मई शनिवार की दिन दुनिया भर में मनाया जायेगा। अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2020 की थीम "विकास में परिवार: कोपेनहैगन और बीजिंग + 25 (Families in Development: Copenhagen & Beijing + 25)" है। हालाकिं अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2021 की थीम अभी तक निर्णय नहीं किया गया है।


परिवार किसे कहते हैं / परिवार क्या है

मानव जगत में तथा समाज में परिवार का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है। यह सामाजिक संगठन की मौलिक इकाई है जो हमें सामंजस्य के साथ जीना और एक-दूसरे से सहयोगात्मक और सौहार्दपूर्ण संबंध बनाना सिखाती है। प्रत्येक मनुष्य किसी न किसी परिवार का सदस्य होता है। परिवार से अलग होकर उसके अस्तित्व को सोचा नहीं जा सकता है। हमारी संस्कृति और सभ्यता कितने ही परिवर्तनों को स्वीकार करके अपने को परिष्कृत कर ले, लेकिन परिवार संस्था के अस्तित्व पर कोई भी आंच नहीं आने दिया। वह बने और बन कर भले टूटे हों लेकिन उनके अस्तित्व को नकारा नहीं जा सकता है। उसके स्वरूप में परिवर्तन आया और उसके मूल्यों में परिवर्तन हुआ लेकिन उसके अस्तित्व पर प्रश्न चिह्न नहीं लगाया जा सकता है। हम चाहे कितनी भी आधुनिक विचारधारा में हम पल रहे हो लेकिन अंत में अपने संबंधों को विवाह संस्था से जोड़ कर परिवार में परिवर्तित करने में ही संतुष्टि अनुभव करते हैं। इसे ही सही मायने में परिवार कहते हैं।


परिवार के प्रकार / परिवार के कितने प्रकार होते हैं

परिवार दो प्रकार के होते हैं, एक एकल परिवार और दूसरा संयुक्त परिवार होता है। एकल परिवार में मां-बाप और बच्चे रहते हैं, जबकि संयुक्त परिवार में मां-बाप और बच्चों के साथ दादा-दादी व अन्य घर के सदस्य जैसे चाचा-चाची, बुआ आदि सभी साथ में एक घर में रहते हैं।


अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस का इतिहास / अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस की शुरुआत

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के इतिहास के अनुसार संयुक्त राष्ट्र अमेरिका द्वारा वर्ष 1994 को अंतर्राष्ट्रीय परिवार वर्ष या वैश्विक परिवार दिवस घोषित किया था। सम्पूर्ण विश्व में लोगों के बीच परिवार की अहमियत बताने के लिए और उन्हें बनाये रखने के लिए स्वंय का कर्तव्य को जानने के लिए प्रत्येक वर्ष 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। वर्ष 1995 से यह दिवस मनाने का उत्सव हर साल जारी है। परिवार की महत्ता समझाने के लिए 15 मई को सम्पूर्ण विश्व में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दिन के लिए जिस प्रतीक चिह्न को चुना गया है, उसमें हरे रंग के एक गोल घेरे के बीचों बीच एक दिल और घर अंकित किया गया है। इससे स्पष्ट है कि किसी भी समाज का केंद्र परिवार ही होता है। परिवार ही है वो जो हर उम्र के लोगों को सुकून पहुँचाता है। परिवार ही हमें मजबूती, सहारा, बल, विश्वास देती है।


अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस क्यों मनाया जाता है / इंटरनेशनल फॅमिली डे क्यों मनाते है

हर साल अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है। इस अंतरराष्ट्रीय दिवस का उद्देश्य परिवार के महत्व को स्वीकार करना और दुनिया भर के लोगों को परिवारों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का है। यह एक वार्षिक उत्सव है जो इस बात को दर्शाता है कि वैश्विक समुदाय परिवारों को समाज की प्राथमिक इकाइयों के रूप में जोड़ता है। अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस उचित परिस्थितियों को बढ़ावा देने के अलावा परिवारों से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए परिस्थितियों का सही मेल प्रदान करता है। इसीलिए इसे वार्षिक रूप से हर साल मनाया जाता है।


अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस कैसे मनाया जाता है / इंटरनेशनल फॅमिली डे कैसे मनाते है

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के दिन सभी देशों में परिवारों के सर्वोत्तम हित में एक शक्तिशाली जागृति कारक के रूप में कार्य करता है जो इस अनुकूल अवसर से स्वयं को लाभ देता है और प्रत्येक समाज के लिए अनुकूल परिवारों से संबंधित मुद्दों के समर्थन का प्रदर्शन करता है। वर्षों से इस दिवस ने, अपने स्वयं के परिवार दिवस या जागरूकता कार्यक्रमों को बनाने के लिए दुनिया के कई देशों को प्रेरित किया है जो कि परिवार के मुद्दों पर ध्यान देने के लिए समुदाय पर आधारित हैं। इस दिवस को दुनिया भर में विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है। यह दिन देश के विभिन्न संगठनों द्वारा मनाया जाता है जहां संगठन के सदस्य और साथ ही उनके परिवार के सदस्य अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। अलग-अलग कंपनियां हर साल अपने कर्मचारियों के परिवारों को कंपनी के कामकाज के साथ परिचित कराने और उन्हें शेष कर्मचारियों से मेल-जोल बढ़ाने के लिए इस दिवस का आयोजन करती हैं। परिवारों के मनोरंजन के लिए संगीत, नृत्य आदि का लाइव प्रदर्शन किया जाता है। इस दिन कई परिवारों के घर सभी सदस्य एक साथ समय व्यतीत करके, अच्छे व्यंजन पका कर, फिल्में देख कर और कई अन्य तरीकों से भी मनाते हैं।


अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस का उद्देश्य / इंटरनेशनल फॅमिली डे का उद्देश्य

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने का उद्देश्य परिवार के सभी मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है जिनका संबंध परिवार से होता है। इस दिन लोग अपने परिवार के लिए, अपनी नुकसानदेह आदतों, जैसे धूम्रपान आदि को छोड़कर स्वस्थ और अच्छी आदतें अपनाने का संकल्प लेते हैं। समूचे संसार में लोगों के बीच परिवार की अहमियत बताने के लिए हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। समस्त संसार में परिवार के प्रति आदर, प्यार, सम्मान देना ही इस दिवस का उचित उद्देश्य है।


अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस का विषय / अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2021 की थीम / इंटरनेशनल फॅमिली डे थीम

वर्ष 1996 के बाद से संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने एक विशेष आदर्श वाक्य पर ध्यान देने के लिए प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के जश्न के लिए एक थीम को निर्दिष्ट किया है। अधिकांश थीम बच्चों की शिक्षा, गरीबी, पारिवारिक संतुलन और सामाजिक मुद्दों को दुनिया भर के परिवारों की भलाई के इर्द-गिर्द घूमती है। इस थीम (विषय) के माध्यम से हर साल इस दिवस को और बेहतर मनाने का कार्य किया जाता है।

  • अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2019 का थीम "फैमलीस एंड क्लाइमेट एक्शनः फोकस आन एस.डी.जी 13" था।
  • अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2020 की थीम "विकास में परिवार: कोपेनहैगन और बीजिंग + 25 (Families in Development: Copenhagen & Beijing + 25)" था।
  • हालाकिं अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 2021 की थीम अभी तक निर्णय नहीं किया गया है।
उपसंहार

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस सभी मानव जाती के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि यह आधुनिक काल में लोगों के बीच परिवारों के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करता है। जैसे-जैसे लोग इन दिनों स्वतंत्र और एकान्त जीवनशैली की दिशा की ओर जा रहे हैं वे धीरे-धीरे समाज की उस अद्भुत चीज़ से भी दूर जा रहे हैं जिसे 'परिवार' कहा जाता है। यह दिवस उन लोगों के लिए आदर्श दिन है जो अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। यह दिन उन लोगों के लिए भी आदर्श है जो कई दिनों से परिवारों को प्रभावित कर रहे कई मुद्दों पर जागरूकता फैलाना चाहते हैं। परिवार कुछ लोगों के साथ रहने से नहीं बन जाता। इसमें रिश्तों की एक मज़बूत डोर होती है, सहयोग के अटूट बंधन होते हैं, एक-दूसरे की सुरक्षा के वादे और इरादे होते हैं। हमारी संस्कृति में, परंपरा में पारिवारिक एकता पर हमेशा से बल दिया जाता रहा है। परिवार एक संसाधन की तरह होता है। परिवार की कुछ अहम ज़िम्मेदारियां भी होती हैं। हमारा यह फ़र्ज़ है कि इस रिश्ते की गरिमा को बनाए रखें।

भारत में परिवार दिवस पर निबंध - इंटरनेशनल फॅमिली डे निबंध - अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस की जानकारी - परिवार किसे कहते हैं - परिवार के प्रकार - अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस का उद्देश्य - International Family Day Essay in Hindi - About Family Day in Hindi - International Family Day 2021 Theme - Nibandh

ADVERTISEMENT