अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस पर निबंध

ADVERTISEMENT

ऊर्जा दिवस पर निबंध - 3 मई अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस - विश्व ऊर्जा दिवस पर निबंध - अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस का इतिहास - अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस का उद्देश्य - International Energy Day in Hindi - Energy Day Essay in Hindi - Hindi Essay - Nibandh

रुपरेखा : प्रस्तावना - अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस २०२१ - अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस का इतिहास - अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस क्यों मनाया जाता है - अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस कैसे मनाया जाता है - अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस का उद्देश्य - उपसंहार।

प्रस्तावना / अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस / विश्व ऊर्जा दिवस / ऊर्जा दिवस -

अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस को अंग्रेजी में ' International Energy Day' कहते हैं। यह हर साल 3 मई को सम्पूर्ण विश्व भर में मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस की शुरुवात वर्ष 2001 में हुई थी।


अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस कब मनाया जाता है / ऊर्जा दिवस कब मनाया जाता है / अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस २०२१ -

अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस हर साल ३ मई को दुनियाभर में मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस 2021 में, 3 मई सोमवार के दिन मनाया जायेगा।


अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस का इतिहास / अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस की शुरुवात -

अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस की शुरुवात वर्ष 2001 में हुई थी। भारत में इस दिवस की शुरुवात ऊर्जा दक्षता ब्यूरों द्वारा हुई थी जो की भारत की एक संवैधानिक संस्था है जो कि भारत सरकार के अंतर्गत आता है। इस संस्था का काम ऊर्जा के उपयोग काम करने के लिए विभिन प्रकार की नीतिया बनाने का है।


अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस क्यों मनाया जाता है / ऊर्जा दिवस क्यों मनाया जाता है -

आधुनिक युग विज्ञान का युग है । मनुष्य विकास के पथ पर बड़ी तेजी से अग्रसर है उसने समय के साथ स्वयं के लिए सुख के सभी साधन एकत्र कर लिए हैं । समय के साथ उसकी असंतोष की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। मोटर-गाड़ियाँ, रेलगाड़ी, हवाई जहाज आदि सभी उसकी इसी प्रवृत्ति की देन हैं । उसके इस विस्तार से संसाधनों के समाप्त होने का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है । प्रकृति में उपलब्ध ऊर्जा भी सीमित है। विश्व की बढ़ती जनसंख्या के साथ ऊर्जा की उपलब्धता घटती जा रही है। इसी घटते ऊर्जा को स्थिर रखने के तथा लोगों को इसके प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।


अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस कैसे मनाया जाता है / ऊर्जा दिवस कैसे मनाया जाता है -

अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस के दौरान जगह-जगह ऊर्जा जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इस दिन लोगों को ऊर्जा का सही तरह से इस्तिमाल करने के बारे में उचित जानकारी दी जाती है। ऊर्जा के बारे में उचित और अनुचित उपयोग की जानकारी देने का प्रयास इस दिवस के माध्यम से किया जाता है।


अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस का उद्देश्य / ऊर्जा दिवस का उद्देश्य -

विश्व में बढ़ती आबादी और मनुष्य की मशीनों पर निर्भरता धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। जिस कारण विश्व में ऊर्जा की क्षमता कम हो रही है। इसके प्रति सभी लोगों को उचित जानकारी देना तथा ऊर्जा का सही से उपयोग करने के बारे में लोगो को जागरूक करना इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है।


उपसंहार -

संसार में जिस गति से ऊर्जा की आवश्यकता बढ़ रही है उसे देखते हुए ऊर्जा के समस्त संसाधनों के नष्ट होने की आशंका बढ़ने लगी है । विशेषकर ऊर्जा के उन सभी साधनों की जिन्हें पुन: निर्मित नहीं किया जा सकता है जैसे पेट्रोल, डीजल, कोयला तथा भोजन पकाने की गैस आदि । पेट्रोल अथवा डीजल जैसे संसाधनों रहित विश्व की परिकल्पना भी दुष्कर प्रतीत होती है । परंतु वास्तविकता यही है कि जिस तेजी से हम इन संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं उसे देखते हुए वह दिन दूर नहीं जब धरती से ऊर्जा के हमारे ये संसाधन विलुप्त हो जाएँगे । अत: यह आवश्यक है कि हम ऊर्जा संरक्षण की ओर विशेष ध्यान दें अथवा इसके प्रतिस्थापन हेतु अन्य संसाधनों को विकसित करें क्योंकि यदि समय रहते हम अपने प्रयासों में सफल नहीं होते तो संपूर्ण मानव सभ्यता ही खतरे में पड़ सकती है।


ADVERTISEMENT