छात्रावास जीवन पर निबंध

ADVERTISEMENT

छात्रावास के जीवन पर निबंध - छात्रावास का जीवन - Hostel Life Essay - Essay on Hostel Life in Hindi

रुपरेखा : प्रस्तावना - छात्रावास का विवरण - छात्रावास-जीवन के लाभ - छात्रावास-जीवन के हानियाँ - उपसंहार।

प्रस्तावना -

प्रत्येक छात्र के लिए उचित ढंग से पढ़ना एक महत्त्वपूर्ण कार्य होता है। अतः बहुत-से छात्र अपने घर छोड़कर अध्ययन के लिए नगरों या बड़े शहरों में आते हैं। क्यूंकि वे प्रतिदिन घर से आकर पुनः वापस लौट नहीं सकते। इसीलिए वे छात्रावासों में रहते हैं। बहुत-से ऐसे विद्यार्थी भी छात्रावास में रहते है, जिनका घर दूर नहीं है। इसका कारण यह है कि छात्रावास में उन्हें अध्धयन के लिए सुविधाएँ मिलती हैं। छात्रावास छात्रों को एक आदर्श वातावरण उपलब्ध कराते हैं। कुछ छात्रावास बड़े और कुछ छोटे होते हैं। छात्रावास में प्रायः कई छात्र एक साथ रहते हैं।


छात्रावास का विवरण -

छात्रावास का जीवन बड़ा आनंददायक है। घर में बच्चों अपने माता-पिता और उम्र में बड़े लोगों की कड़ी निगरानी में रहते हैं। वे स्वतंत्रतापूर्वक न बातचीत कर सकते हैं और न घूम सकते हैं। छात्रावास में पहले-पहल वे मर्यादित स्वतंत्रता के वातावरण में साँस लेते हैं। अपनी उम्र के लड़के और लड़कियों के साथ वे स्वतंत्रतापूर्वक मिलते है। छात्रावास के जीवन में छात्रावास में रहनेवाले छात्रों को अपने मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए पूर्ण अवसर मिलता है। छात्रावास में व्यायाम और खेल-कूद का प्रबंध रहता है। उन्हें कड़ी अनुशासन में रहना पड़ता है। उन्हें छात्रावास के नियमों का पालन करना पड़ता है। हर एक छात्रावास में एक अधीक्षक रहते है। वे छात्रावास में रहनेवालों के स्वास्थ्य एवं चरित्र की देखभाल करते है। छात्रावास में रहनेवालों को उनकी आज्ञा का पालन करना पड़ता है। छात्रावास में रहनेवाले छात्रों एवं अधीक्षक के बीच प्रायः अच्छा संबंध रहता है। सामान्यतया, छात्रावास के कमरे में प्रत्येक छात्र के लिए एक बिस्तर, एक मेज, एक कुरसी, एक टेबल लैम्प और एक अलमीरा होता है। कमरों के शुल्क (किराया) निर्धारित रहते हैं। यह उपलब्ध कराई गई सुविधाओं पर निर्भर करता है। छात्रावासों में भोजन भी उपलब्ध कराए जाते हैं। इनके लिए समय निर्धारित होते हैं। भोजन सादा एवं पौष्टिक होता है। छात्रावास अधीक्षक छात्रावास के प्रशासन की देखरेख करते हैं। वे सुनिश्चित करते हैं कि छात्रावासी सभी नियमों का कड़ाई से पालन करें। यदि कोई छात्र अनुशासन भंग करता है, तो उसे दंडित किया जाता है। इस तरह उनके शरीर और मस्तिष्क दोनों का विकास होता है और वे एक अच्छे नागरिक बन के वहाँ से अपने घर लौटते हैं।


छात्रावास-जीवन के लाभ -

छात्रावास-जीवन के अनेक लाभ एवं हानियाँ हैं। वैसे लाभ देखा जाए तो, छात्रावास के जीवन की अनेक खूबियाँ हैं। उनको कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है। इसलिए वे अनुशासन सीखते है जिससे की सभी छात्र अनुशासित हो जाते हैं। वे सहयोगी (एक-दूसरे की सहायता करनेवाले) और आत्मनिर्भर हो जाते हैं। छात्रावास में लड़कों को अध्ययन के लिए बहुत सुविधाएँ मिलती हैं। उन्हें अध्ययन के लिए सभी सुविधाएँ और अच्छा वातावरण मिलते हैं। दूसरी ओर, वे अपने परिवार के प्यार और देखभाल से चूक जाते हैं। उनको प्रत्येक काम निश्र्चित समय पर करना पड़ता है। इस प्रकार वे नियमित आदतें डालते हैं। वे एक-दूसरे को एक परिवार के सदस्य समझते हैं। वे एक-दूसरे के सुख-दुःख में हाथ बाँटना सीखते हैं। छात्रावास चरित्र-निर्माण के लिए एक आदर्श स्थान है। यह वास्तविक जीवन के लिए उपयोगी प्रशिक्षण देता है।


छात्रावास-जीवन के हानियाँ -

जैसे की आप जानते है कि, छात्रावास-जीवन के अनेक लाभ एवं हानियाँ हैं। छात्रावास के नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए बाध्य होते हैं। कुछ छात्र बुरी संगति में पड़ जाते हैं और अपना जीवन बरबाद कर लेते हैं। छात्रावास में छोटे बच्चे और बच्चियाँ अपने माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों के प्यार एवं संरक्षण से वंचित हो जाते हैं। इसके अलावा छात्रावास में विद्यार्थी प्रायः बहुत खराब भोजन पाते हैं। भोजन रसोइयों द्वारा तैयार किया जाता है और वे ही उसकी व्यवस्था भी करते हैं। वे सस्ता और खराब सामान खरीदते हैं। वे घर की तरह विविध व्यंजन तैयार नहीं कर सकते है। अतः उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए। उन्हें समझना चाहिए कि उनका अपना भविष्य बनाने का यही समय है।


उपसंहार -

छात्रावास का जीवन लाभ और हानि दोनों प्रदान करता है। यह सब उस छात्र पर निर्भर करता है कि वह इससे कैसे निपटता है और वह छात्रावास में रहने से क्या सीखता है। इन सब के बावजूद, छात्रावास-जीवन का अपना आकर्षण है। छात्रों को अपने निर्णय लेने की स्वतंत्रता रहती है। वे परिपक्व तथा सामाजिक बनते हैं। वे सहभागिता सीखते हैं। मैं समझता हूँ कि प्रत्येक छात्र को छात्रावास-जीवन का आनंद लेना चाहिए। उसे सकारात्मक रूप से इस अवसर का उपयोग करना चाहिए। यह एक अच्छा मानव बनने के लिए सुनहरा अवसर उपलब्ध कराता है।


ADVERTISEMENT