ADVERTISEMENT
दोस्त वह होता है, जो हमेशा हमारा साथ देता है तथा उसके साथ समय बिताना हमें अच्छा लगता है। वैसे मैं स्वभाव से स्वाभमानी हूँ जिस कारण सभी के साथ झूल-मिलकर रहता था। मेरे पुरे विद्यालय में मेरा सबसे अच्छा दोस्त निशांत है । वह मेरी तरह के ही स्वभाव का है। मैं इससे बहुत प्यार करता हूँ। निशांत मेरा प्रिय मित्र है। मैं हमेशा निशांत के साथ रहता हूँ।
वह एक गरीब परिवार से आते हैं। वह परिस्थितियों में गरीब होते हुए भी मन और बुद्धि के बहुत धनी हैं। बचपन में हम खूब मस्ती करते थे। इस बचपन में हम दोनों ने खूब खेला और बचपन के खुशनुमा पलों का हमने भरपूर लुत्फ उठाया। हम दोनों छठी में सीखते हैं। क्लास में हम दोनों एक ही बेंच पर बैठते हैं। मन लगाकर पढ़ना, पढ़ाई में एक-दूसरे की मदद करना और खाली समय में साथ-साथ खेलना-कूदना हमारी दिनचर्या है। स्कूल के बाद हम साथ खेलते और पढ़ते हैं।
मेरा दोस्त निशांत खेल में सबसे श्रेष्ठ खिलाडी है। साथ ही वह शिक्षा मे भी पहला स्थान लाता है। पर वह क्रिकेट का कमजोर खिलाड़ी है। इसलिए मैं उसे क्रिकेट का अभ्यास कराता हूँ। मैं क्रिकेट खेलने में माहिर हूँ। मैं शिक्षा में औसत हूँ। मैं जरुरत पड़ने पर निशांत से मदद लेता हूँ। लेकिन निशांत मेरी हर समस्या का समाधान कर देता है। निशांत संस्कारवान विद्यार्थी है। वो हमेशा बड़ो का आदर करता है। तथा उनकी आज्ञा की पालना करता है।
निशांत अच्छे आचरण वाला विद्यार्थी है। जो हमेशा अनुशासन में रहता है। जिस कारण सभी शिक्षक इनके बहुत प्यार करते है। कभी भी निशांत किसी की निंदा नहीं करता है। मेरा दोस्त हर कार्य को शान्ति के साथ करता है। वो छोटी बड़ी लड़ाई झगड़े को भी सुलझा देता है। इस प्रकार वह कभी भी आपसी झगड़े को शिक्षक तक नहीं पहुँचने देता है। निशांत हर बार कक्षा में प्रथम स्थान पर आता है। जिस कारण उसे प्रधानाचार्य जी भी प्यार करते है। तथा हर प्रतियोगिता में निशांत भाग लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान लाता है। निशांत को कई बार मंच पर सम्मानित किया जा चूका है।
हालाँकि निशांत कक्षा में सबसे होशियार है, उसे अपनी चतुराई पर गर्व नहीं है। घर में गरीबी के बावजूद निशांत के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है। निशांत एक बहुत ही प्यारा और गुणी छात्र है। वह हमारी कक्षा के सचिव भी हैं। मैं उनके बहुत ही अध्ययनशील रवैये के कारण इस अध्ययन से प्रभावित हूँ। मैं हमेशा निशांत की मदद करता हूं अगर उसे किसी मदद की जरूरत होती है। वह हमेशा मेरे हर विषय की समीक्षा करते हैं ताकि मैं अपनी पढ़ाई में ये अच्छे अंक प्राप्त कर सकूं। उन्हें एक अनुशासित छात्र के रूप में जाना जाता है।
निशांत का पसंदीदा विषय गणित है। अभ्यास के साथ-साथ वह एक बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं। वह कबड्डी के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने अक्सर अंतर-विद्यालय और राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिताएं जीती हैं। ऐसा ऑलराउंडर निशांत खुद गरीब है लेकिन दूसरे गरीबों और कई लोगों की मदद भी करता है। वह अविकसित छात्रों की समीक्षा करता है ताकि उसके जैसे अन्य बच्चे पढ़ और लिख सकें। उनसे खुलकर बात करें। निशांत आगे सीखना और पायलट बनना चाहता है। वह गरीबी पर काबू पाकर और अपने माता-पिता के सपने को पूरा करके इस देश की सेवा करना चाहता है।
निशांत के गुण उतने ही कम हैं जितने होने चाहिए। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं क्योंकि मुझे निशांत जैसा प्यार करने वाला, प्यार करने वाला, उत्साही दोस्त मिला है। मैं निशांत के बारे में इतना ही कह सकता हूं कि “निशांत, तुम निशांत की तरह एक चमकते सितारे की तरह हो, मेरे जैसे कई लोगों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत।”
दोस्ती वह रिश्ता है। जो हर दुःख सुख में साथ रहती है। एक सच्चा दोस्त हमेशा हमारा मार्गदर्शन करता है। तथा जीवन में कुछ करने के लिए प्रेरित करता है। अपने मन को भाव केवल दोस्त के साथ ही प्रकट किये जाते है। जैसे दोस्त हमेशा मेरे पीछे खड़ा रहता है, वैसे ही निशांत हर मुश्किल में मेरे पीछे खड़ा होता है। मैं उससे बहुत प्यार करता हूँ।हमारी दोस्ती कभी खत्म नहीं होगी। यह कहना सुरक्षित है कि वह सदाबहार है। निशांत जैसा सच्चा दोस्त भगवान का दिया हुआ अनमोल तोहफा है। मुझे इस दोस्ती पर बहुत गर्व है।
ADVERTISEMENT