ADVERTISEMENT
रूपरेखा : गाँव का परिचय - गाँव के लोग - गाँव की सुंदरता - गाँव की पंचायत - गाँव की पाठशाला - गाँव की विकास - गाँव का व्यवसाय - उपसंहार।
गाँव का परिचयमेरा गाँव भी भारत के लाखों गाँवों जैसा ही है। लगभग चार सौ घरों की इस छोटी-सी गाँव का नाम 'मधेपुर' है। गाँव के उत्तर में कलकल करती हुई सरस्वती नदी बहती है। चारों ओर खेतों की हरियाली गाँव की शोभा बढ़ा रही है। पर्वतमाला और विविध वनस्पतियाँ इसके प्राकृतिक सौंदर्य में चार चाँद लगा देती हैं। गाँव के बीचोबीच एक बड़ा कुआँ है, जो 'राम का कुआँ' के नाम से प्रसिद्ध है। कुएँ के सामने विशाल शिवालय है। कुछ दूरी पर गाँव का पंचायतघर है। पाठशाला और अस्पताल गाँव के बाहर हैं।
गाँव में सभी वर्गों के लोग बिना किसी भेदभाव के रहते हैं। मेरे गाँव के लोग बहुत उद्यमी और संतोषी हैं। गाँव के लोगों की सभी जरुरतों की पूर्ति गाँव के लोग ही विविध गृहोद्योगों के माध्यम से करते हैं। कभी-कभी मेरे गाँव में भजन-कीर्तन का कार्यक्रम भी होता है। गाँव में अधिकतर किसान रहते हैं। अनेक देवी-देवताओं में उनका अटूट विश्वास है। होली के रंग सबके हृदय में हर्ष और उल्लास भर देते हैं, तो दीवाली की रोशनी से सबके दिल जगमगा उठते हैं।
गाँव की सुंदरता का कोई वर्णन नहीं किया जा सकता। गाँव में चारों और वृक्ष की हरयाली नजर आती है। गाँव में एक विशाल तालाब देखने को मिलता है। गाँव में आधा प्रतिशत जमीन खेतो से ढका रहता है जहाँ अन्य का खजाना उगता है। गाँव के नदी का तो कोई जवाब नहीं जहाँ की पानी की पवित्रता वहा के लोगों को लम्बी आयु प्रदान करती है। गाँव में करीब हर घर में एक पालतू पशु रहता है तथा घर में एक बड़ा सा आँगन घर की शोभा बढ़ा देती है।
ग्रामपंचायत ने हमारे गाँव की कायापलट कर दी है। गाँव के बच्चे उत्साह से पाठशाला में पढ़ते हैं। आज तो गाँव में प्रौढ़ शिक्षा का भी प्रबंध हो चुका है। गाँव के पुस्तकालय में कई पत्र-पत्रिकाएँ मँगाई जाती हैं। गाँव के बाजार में भी नई रौनक आ गई है। यहाँ घरेलू उपयोग की लगभग सभी चीजें मिलती हैं।
हमारे गाँव की पाठशाला में पढ़ाई के अलावा विद्यार्थियों को बागबानी की शिक्षा भी दी जाती है। कताई और बुनाई के कामों में भी विद्यार्थी रुचिपूर्वक भाग लेते हैं। गाँव का दवाखाना लोगों की अच्छी सेवा कर रहा है। मेरे गाँव के लोगों में कभी-कभी छोटी-छोटी बातों को लेकर कहा-सुनी हो जाती है, लेकिन पंचायत की बैठक में उन्हें सुलझा लिया जाता है। कुछ लोग भाँग, तंबाकू और अन्य नशीली पदार्थ का सेवन भी करते हैं। कुछ लोग सफाई की ओर विशेष ध्यान नहीं देते। प्रौढ़ शिक्षा के प्रति गाँववालों की विशेष रुचि नहीं है।
आज के दौर में गाँव की विकास अवं उनत्ति बहुत ज़रूरी है। कई जगह सरकार गाँव की विकास के लिए अस्पताल, शौचालय, विद्यालय का निर्माण कर रही है। कई जगह सरकार कच्चे मकानों में रहने वाले के लिए पक्के मकानों की व्यवस्था की जा रही है। गाँव के किसान के लिए खेत में लगने वाले बीज, दवाइयां का मुफ्त में उपलब्धि कराई जा रही है। किसानों तथा अन्य लोगों के ऋण की व्यवस्था भी की जा रही है। कृषि के विकास के लिए सहकारी समिति से ऋण दिया जाता है। किसानों को बीज और खाद भी सहकारी समिति ही देती है। गाँव में सभी को साक्षर बनाने के लिए शिक्षा की भी व्यवस्था की गई है। शहर से ज्यादा गाँव में स्वछता का ध्यान दिया जाता है यही कारन है गाँव के वासियों की आयु तथा शरीर लम्बे समय तक स्वस्त रहते है।
गाँव के लोगों का व्यवसाय कृषि करना और पशुपालन करना अधिक देखा जाता है। गाँव के किसान आधुनिक ढंग से बनाए गये कृषि के यंत्रों का प्रयोग करते हैं। गाँव में बैलों की जगह अब ट्रैक्टरों का प्रयोग किया जाता है। अच्छे किस्म के बीजों को प्रयोग खेतो में अधिक फसलों के लिए किया जाता है। गाँव में अब अच्छी नस्लों वाली भैसों और गायों का पालन किया जाता है। गाँव में अधिकतर लोग दूध बेचकर अपना घर चलाते है। आज गाँव में लगभग हर अनाज की फसलें होती है जैसे गेंहूँ, चावल, गन्ना, ज्वार, बाजरा सरसों, मक्का आदि अनाज की उत्पन्न होती है।
फिर भी मेरा गाँव अपने आप में अच्छा है। यहाँ प्रकृति की शोभा है, स्नेहभरे लोग हैं, धर्म की भावना है और मनुष्यता का प्रकाश है। भोले-भाले स्त्री-पुरुष, स्नेहभरे भाभी-देवरों और सरल बच्चों, दादा-दादी और नाना-नानी से हरा-भरा यह मेरा गाँव मुझे बहुत प्यारा लगता है।
ADVERTISEMENT