पाठशाला पर निबंध

ADVERTISEMENT

पाठशाला निबंध हिंदी - पाठशाला पर निबंध इन हिंदी - स्कूल पर निबंध - विद्यालय पर निबंध - शिक्षालय पर निबंध - School Essay in Hindi – School par Nibandh - Pathsala par nibandh

रुपरेखा : प्रस्तावना - पाठशाला की परिभाषा - पाठशाला की भूमिका - पाठशाला की परिकल्पना - पाठशाला के प्रकार - पाठशाला की विशेषता - उपसंहार।

प्रस्तावना -

पाठशाला अर्थात जहाँ शिक्षा का आलय हो, मतलब वो स्थान जहां शिक्षा प्राप्त होता है। हमारे देश में शिक्षा को देवी का स्थान दिया गया है और पाठशाला को ‘मंदिर’का दर्जा दिया गया है। पाठशाला एक ऐसा विषय है, जिस पर अक्सर निबंध लिखने को कहा जाता है। हमारी जिन्दगी का सबसे अहम और ज्यादा समय हम अपने पाठशाला में ही बिताते है। पाठशाला से ही हम हमारे भविष्य में पढ़ने वाले क्षेत्र को तय करते है, इसलिए पाठशाला सबकी जिन्दगी में बहुत मायने रखता है।


पाठशाला की परिभाषा -

पाठशाला अर्थात जहाँ शिक्षा का भंडार है। ऐसा स्थान जहां अध्ययन-अध्यापन के द्वारा बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है। पाठशाला से ही अध्ययन शुरू कर के बच्चें अपने भविष्य को तय करते है।


पाठशाला की भूमिका -

जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है, हमारा बचपन। यही वो समय होता है जब हम पाठशाला जाते है, नए दोस्त बनाते हैं, अपने भविष्य में उनत्ति पाने के लिए पढाई करते है। पाठशाला जीवन ही ऐसा है जहाँ हम दोस्तों के साथ हंसते है, जीवन का असली आनंद उनके साथ अनुभव करते हैं। इन सब खुशी के पलों में पाठशाला एक अहम भूमिका निभाती है। कभी-कभी ऐसा पल आता है सभी के जीवन में जब हमे मां-बाप से ज्यादा नजदीकी हमारे शिक्षक लगते है जो हमें हर कदम पर हमे सही-गलत समझाते है। विद्यार्थी के जीवन को सही राह एक शिक्षक ही दिखाता है।


पाठशाला की परिकल्पना / पाठशाला का महत्व -

पाठशाला जीवन की परंपरा कोई नयी नहीं है। सदियों से हमारा देश ज्ञान का स्रोत रहा है। हमारे यहां आदिकाल से ही गुरुकुल परंपरा रही है। बड़े-बड़े राजा-महाराजा भी अपना राजसी वैभव छोड़कर ज्ञान-प्राप्ति के लिए गुरुकुल जाते थे। यहा तक की ईश्वर के अवतार श्रीकृष्ण और श्रीराम भी पढ़ने के लिए गुरुकुल आश्रम गये थे। गुरू का स्थान ईश्वर से भी ऊपर होता है, संसार को ऐसी सीख दी। पाठशाला एक ऐसा पड़ाव है जिससे हर व्यक्ति को गुजरना पड़ता है और गुजरना भी चाहिए क्योंकि यह पड़ाव हमें हमारे भविष्य को सवारने में मदत करता है।


पाठशाला के प्रकार -

बचपन से बड़े होने तक हम अलग-अलग पाठशाला में पढ़ते है। पाठशाला के भी कई प्रकार होते हैं, जैसे -


    आंगनवाड़ी -
  • यह एक की तरह होता है जहाँ छोटे बच्चों को बैठना और बाकी आधारभूत चीजें सिखाते हैं।

  • प्राथमिक पाठशाला -
  • प्राथमिक पाठशाला में एक से पाँच तक की पढ़ाई होती है।

  • माध्यमिक पाठशाला -
  • इस व्यवस्था में पहली से आठवीं तक की शिक्षा दी जाती है।
  • कई पाठशाला में छठी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक की पढाई होती है।

  • उच्चत्तर माध्यमिक पाठशाला -
  • इस व्यवस्था में पहली से दसवीं तक की शिक्षा दी जाती है।
  • कई पाठशाला में पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक की पढाई होती है।

पाठशाला की विशेषता -

सरकार ने कुछ नियम तय कर रखे हैं, जिसके अनुसार ही पाठशाला की बनावट और वातावरण होना चाहिए। नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क 2005 (National Curriculum Framework 2005) ने भारत में शिक्षा के स्तर में बढ़ावा देने हेतु महत्वपूर्ण कदम उठायें हैं जो कि बहुत कारगर भी सिध्द हुएं हैं। शिक्षार्थियों के समग्र विकास में पाठशाला की विशेष और महत्वपूर्ण भूमिका है। पाठशाला की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह बच्चों की हर छोटी-बड़ी आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाए।


शिक्षा मंत्रालय के अनुसार पाठशाला में कुछ विशेषताएं अनिवार्य हैं जैसे की -
  • पाठशाला में शांत वातावरण होना चाहिए।

  • पाठशाला में ट्रेंड टीचर्स होने चाहिए।

  • बोर्ड के परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन होना चाहिए।

  • पाठशाला में नियमित प्रतिदिन गृह कार्य दिया जाना चाहिए।

  • पाठशाला में छात्र/छात्राओं के मूल्यांकन हेतु सतत मूल्यांकन पद्धति अपनायी जानी चाहिए।

  • पाठशाला में स्वाध्याय हेतु एक पुस्तकालय एवं वाचनालय विभाग होना चाहिए।

  • पाठशाला में अतिरिक्त पाठ्येतर गतिविधि पर ध्यान देना चाहिए ।

  • पाठशाला में विभिन्न विषयों में प्रतियोगी परीक्षाओं की व्यवस्था होनी चाहिए।

  • पाठशाला में अध्यापन हेतु कक्ष विशाल और हवादार होने चाहिए। जिससे विद्यार्थी का पढाई में मन लग सके।

  • पाठशाला में शीतल पेय जल की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए । उसके आस-पास का जगह साफ़ सुधरा रहना चाहिए जिससे बीमारी न फ़ैल सके।

  • पाठशाला में समुचित शौचालयों का प्रबंध होना चाहिए । शौचालय प्रतिदिन साफ़ करना चाहिए।

  • पाठशाला में शारीरिक, योग, नृत्य एवं संगीत शिक्षा की उचित व्यवस्था होनी चाहिए । जिससे विद्यार्थी अन्य कार्य में भी तेज़ हो सके।

  • पाठशाला में छात्रो की अंतः क्रियाओं एवं मानसिक विकास हेतु वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि कराना चाहिए। जिससे उनका मानसिक विकास बढ़ते रहे।

  • पाठशाला की वार्षिक पत्रिका छपनी चाहिए, जिसमें हर क्षेत्र के मेधावी बच्चों का उल्लेख होना चाहिए।

  • पाठशाला में सभी कक्षाओं में स्मार्ट कक्षा की व्यवस्था होना चाहिए । जिससे उन्हें पढाई में आसानी होगी और डिजिटल शिक्षा का ज्ञान प्राप्त होगा।

उपसंहार -

पाठशाला में जब हमारा दाखिला होता है तो उस वक़्त हम नन्हें पौधे की की रहते हैं। हमारा पाठशाला ही हमे सींच कर बड़ा वृक्ष बनाता है। और इस दुनिया में तरक्की का मुकाम हासिल कराता है। अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण घड़ियां हम अपने पाठशाला जीवन में ही बिताते है। यह कहना गलत नहीं होगा की बड़े होने पर हम सबसे अधिक पाठशाला में बिताये लम्हों को याद करते हैं। इसीलिए हर बालक को उचित शिक्षा मिलनी चाहिए जिससे वह भविष्य में देश को उनत्ति की ओर ले जाने में अपना योगदान दे सके जिसकी शुरुवात पाठशाला से ही होती है।


ADVERTISEMENT