मेरा घर पर निबंध

ADVERTISEMENT

मेरा घर पर हिंदी निबंध - मेरा घर पर निबंध कक्षा 1, 2, 3 और 4 के लिए - Mera ghar essay in hindi for class 1 - Mera ghar essay in hindi for class 2 - Mera pyara ghar essay in hindi for class 3 - Essay writing on My House - Essay on Mera Ghar in hindi for Class 1, 2, 3 and 4 Children, Kids and Teachers. My House Essay in Hindi for Class 1, 2, 3, and 4 Children and Kids

मेरा घर (My House)

मैं मुंबई में रहता हूँ। मेरा घर कल्याण के जैतपुर रोड पर है। हमारे मकान का नाम 'अमोल निवास' है। यह चार मंजिली इमारत है। मेरा घर पहली मंजिल पर है।

मेरे घर में मेरे मम्मी-पापा, भाई-बहन, और दादा-दादी रहते हैं। मेरे घर में चार कमरे हैं। पहले कमरे में बैठक है। दूसरा कमरा रसोईघर है। हमारे घर का किचन बहुत बड़ा और बहुत ही साफ सुथरा है। दो कमरा सोने के लिए है। स्नान घर और शौचालय भी घर के अंदर है। मेरा घर हवादार है। मेरे घर की बालकनी में तुलसी का पौधा है। मेरा घर हमेशा साफ-सुथरा रहता है। घर की चीजें अपनी-अपनी जगह रखी जाती हैं।

घर में एक छोटा सा मंदिर भी है जिसमें घर के सभी लोग मिलजुल कर पूजा करते हैं। हम सभी परिवार के लोग घर की अक्सर सफाई करते हैं और घर को कभी गंदा नहीं होने देते हैं। हमारे घर में सारा सामान व्यवस्थित ढंग से रहता है। हमारे घर में बहुत ज्यादा सामान नहीं है जिससे घर थोड़ा खाली रहता है और हम सब अच्छे से घर में खेलते हैं। मेरे घर में एक बड़ा सा टेलीविजन है जिसे सभी लोग मिलकर अक्सर देखा करते हैं। हम सभी अपने घर को दीपावली में खूब अच्छी तरह सजाते हैं।

मेरे घर में एक बहुत सुंदर बालकनी भी है जिसने तरह तरह के फूल पौधे गमले में लगाए गए हैं जो दिखने में काफी सुंदर लगता है। मेरे घर की दीवारों पर तरह-तरह की पेंटिंग और फोटो लगे हैं जो दिखने में काफी सुंदर लगते हैं। पढ़ाई करने के लिए हमारे घर में हम बच्चों के लिए एक स्टडी रूम भी है जिसमें हम सभी बच्चे शांति पूर्वक पढ़ पाते हैं ।

मुझे अपना घर बहुत अच्छा लगता है।

ADVERTISEMENT