मेरा प्रिय फूल पर निबंध

ADVERTISEMENT

मेरा प्रिय फूल पर हिंदी निबंध - मेरा प्रिय फूल गुलाब पर निबंध पर निबंध कक्षा 1, 2, 3 और 4 के लिए - Essay writing on My Favourite Flower - Essay on My Favourite Flower Rose in hindi for Class 1, 2, 3 and 4 Children, Kids and Teachers. My Favourite Flower Essay in Hindi for Class 1, 2, 3, and 4 Children and Kids

मेरा प्रिय फूल (My Favourite Flower)

धरती पर तरह-तरह के फूल होते हैं। उन सब में गुलाब मुझे बहुत प्रिय है।

गुलाब फूलों का राजा है। उसकी पंखुड़ियाँ बहुत सुंदर होती हैं। गुलाब की सुगंध मन को प्रसन्न कर देती है। गुलाब की डालियों में काँटे होते हैं।

गुलाब का फूल बहुत ही सुंदर और कोमल होता है। यह एक झाड़ीदीर काँटो वाला फूल है जिसकी खुशबू से सभी आकर्षित हो जाते हैं। इसका प्रयोग पूजा, सजावट और औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है। सदागुलाब हर मौसम में खिलता है और चैती गुलाब सिर्फ वसंत रितु में खिलता है। गुलाब की खुशबू मनमोहक होती है और इससे इत्र बनाया जाता है। इसकी पंखुड़ियों से गुलाकंद बनाया जाता है।

गुलाब का फूल विभिन्न आकार और रंगों में पाया जाता है। गुलाब लाल, गुलाबी, पीला, कई रंगों का होता है। गुलाब से हार और गुलदस्ते बनते हैं। गुलाब से गुलाबजल, इत्र और गुलकंद भी बनते हैं।

हमारे पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू को लाल गुलाब बहुत पसंद था। वे अपनी शेरवानी में रोज गुलाब का ताजा फूल टाँकते थे। हमारे आँगन में भी गुलाब का एक पौधा है। उस पर सुंदर फूल आते हैं।

ADVERTISEMENT