गौरैया पर निबंध

ADVERTISEMENT

गौरैया पर हिंदी निबंध - गौरैया पर निबंध कक्षा 1, 2, 3 और 4 के लिए - Essay writing on Sparrow - Essay on Sparrow in hindi for Class 1, 2, 3 and 4 Children, Kids and Teachers. Sparrow Essay in Hindi for Class 1, 2, 3, and 4 Children and Kids

गौरैया हमारे घर-आँगन का पक्षी है। यह ची-ची' करके बोलती है। गौरैया का शरीर बहुत हल्का होता है। इसके शरीर के हल्के भूरे रंग पर सफेद धारियाँ होती हैं।

गौरैया बहुत फुर्तीली होती है। यह एक जगह अधिक समय तक नहीं रह सकती। इसीलिए यह इधर से उधर फुदकती रहती है। यह हमेशा चौकन्नी रहती है। किसी की जरा-सी आहट पाते ही यह फुर्र से उड़ जाती है। गौरैया अनाज के दाने चुगती है। यह कीट-पतंगे भी खाती है।

सवेरा होने पर इनका कलरव सुनाई देता है। इन चिड़ियों की आवाज मधुर लगती है। सचमुच, गौरैया एक छोटा, सुंदर और प्यारा पक्षी है।


ADVERTISEMENT