आकाश पर निबंध

ADVERTISEMENT

आकाश(आसमान) पर हिंदी निबंध - आकाश(आसमान) पर निबंध कक्षा 1, 2, 3 और 4 के लिए - Essay writing on Sky - Essay on Sky in hindi for Class 1, 2, 3 and 4 Children, Kids and Teachers. Sky Essay in Hindi for Class 1, 2, 3, and 4 Children and Kids

जब भी हम उपर की ओर देखते हैं तो हमें आकाश दिखाई देता है। आकाश का रंग दिन में नीला होता है और जैसे ही रात होती है तो यह काला हो जाता है। वह हम सबके सिर पर बड़े तंबू जैसा फैला हुआ है।

आकाश में सूरज और चाँद चमकते हैं। रात में आकाश में तारे टिमटिमाते हैं। आकाश में बादल बनते हैं। आकाश में बिजली चमकती है। इंद्रधनुष भी आकाश में ही बनता है। जो बच्चों को बहुत पसंद आता है।

आकाश में पक्षी उड़ते हैं। पतंग आकाश में उड़ती है। विमान भी आकाश में उड़ते हैं। विमान में बैठकर हम आकाश में दूर-दूर की यात्रा कर सकते हैं।

आकाश का आरपार नहीं है।


ADVERTISEMENT