ADVERTISEMENT
साधना मेरी बड़ी बहन है। मैं उसे 'दीदी' कहता हूँ। मेरी छोटी बहन जया भी उसे दीदी कहती है।
मेरी दीदी आठवीं कक्षा में पढ़ती है। वह हमेशा परीक्षा में प्रथम आती है। खेल-कूद में भी उसे कई पुरस्कार मिले हैं। दीदी को चित्रकला और संगीत का भी शौक है।
मेरी दीदी मुझे पढ़ाती है। वह जया को भी पढ़ाती है। घर के कामों में वह माँ की मदद करती है । छुट्टी के दिन हम भाई-बहन को बाहर घुमाने ले जाती है।
घर में सभी दीदी को प्यार करते है। दीदी घर के सभी बड़ो का सम्मान करती है। मैं अपनी दीदी को बहुत चाहता हूँ।
ADVERTISEMENT