ADVERTISEMENT
डाकिया एक सरकारी कर्मचारी होता है जो जगह जगह घूम कर लोगों के लिए आये संदेश को उनतक पहुंचाता है। वह नीले रंग की पैंट-शर्ट पहनता है। उसके कंधे पर एक थैला लटकता रहता है। उसमें पत्र होते हैं ।
इसे लोग कई नामों से जानते हैं जैसे- डाक बाबू, पोस्टमैन, डाकिया भैया, डाकिया चाचा और गांव के लोगों इसे देवदूत भी बुलाते हैं क्योंकि यह उन्हें जरूरी जानकारी लाकर देते हैं।
डाकिया डाकघर में काम करता है। वह पत्र-पेटी में से पत्र निकाल कर उन्हें डाकघर में लाता है। बाहर से आए हुए पत्रों को वह घर-घर बाँटने जाता है। डाकिया हमारी बहुत सेवा करता है। हमें उसके साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करना चाहिए।
ADVERTISEMENT