मेरा छोटा भाई पर निबंध

ADVERTISEMENT

मेरा छोटा भाई पर हिंदी निबंध - मेरा छोटा भाई पर निबंध कक्षा 1, 2, 3 और 4 के लिए - Essay writing on My Younger Brother in Hindi - Essay on Mera Chota Bhai in hindi for Class 1, 2, 3 and 4 Children, Kids and Teachers - My Younger Brother Essay in Hindi for Class 1, 2, 3, and 4 Children and Kids - Hindi Essay on My Younger Brother/Mera Chota Bhai 100, 200, 300, 400, 500 words

मेरे छोटे भाई का नाम कृष्णा है। उसे प्यार से घर में कृशु बुलाते है।

कृष्णा दस साल का है। वह पब्लिक स्कूल में पढता है। उसे सब चीजें बहुत जल्दी याद हो जाती हैं। उसे ढेर सारी कविताएँ याद हैं।

कृष्णा बहुत शरारती है। दूसरों की नकल उतारने में वह बहुत कुशल है। दूरदर्शन देखना उसे बहुत पसंद है। क्रिकेट उसका प्रिय खेल है। शाम को वह मेरे साथ खेलने जाता है। उसे चाकलेट बहुत पसंद है। जब भी में बाहर किसी काम से बाहर जाता हूँ तो में कृष्णा के लिए चॉकलेट लेके आता हूँ।

वह मेरी हर बात मानता है। घर के सभी बड़ो का वो सम्मान करता है। मैं अपने छोटे भाई को बहुत चाहता हूँ।


ADVERTISEMENT