ADVERTISEMENT
मेरी छोटी बहन का नाम जया है। जया पांच साल की है। उसे हम प्यार से गुड़िया बुलाते है। वह नर्सरी स्कूल जाती है। उसे पूरी वर्णमाला याद है। वह अपनी प्यारी आवाज में कई कविताएँ सुनाती है।
जया को गुड़ियों से खेलना बहुत अच्छा लगता है। वह नई-नई गुड़ियाँ खरीदती रहती है। उसे कहानियाँ सुनना भी बहुत पसंद है। रक्षाबंधन के दिन वह मुझे राखी बाँधती है। मैं उसे उसके पसंद का उपहार देता हूँ।
जया घर में सबकी लाड़ली है। सभी उससे बहुत प्यार करते है। सचमुच, जया हमारे घर की प्यारी गुड़िया है।
ADVERTISEMENT