मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध

ADVERTISEMENT

हमारा पालतू कुत्ता पर हिंदी निबंध - मेरा पालतू कुत्ता पर हिंदी निबंध कक्षा 1, 2, 3 और 4 के लिए - Essay on My Pet Dog in hindi for Class 1, 2, 3 and 4 Students, Children and Teachers. My Pet Animal Dog Essay in Hindi for Class 1, 2, 3, and 4 Childrens.

हमारा एक पालतू कुत्ता है। उसका रंग भूरा है। हम उसे 'चिट्टी' कहते हैं।

उसके पैर गद्दीदार हैं। उसकी पूँछ टेढ़ी है। चिट्टी अनजान आदमी को देखकर भोंकता है।

चिट्टी को घर के सब लोग प्यार करते हैं। माँ उसे दूध-रोटी खिलाती है। मैं भी उसे बिस्कुट खिलाता हूँ। मैं शाम को चिट्टी को घुमाने ले जाता हूँ। वह मेरे साथ खेलता है। मैं मैदान में गेंद फेंकता हूँ। वह दौड़कर उसे मुँह से पकड़ कर ले आता है। चिट्टी मेरा सच्चा दोस्त है। मैं विद्यालय से घर लौटता हूँ तो वह दौड़कर मेरे पास आ जाता है।

चिट्टी एक वफादार पहरेदार भी है।


ADVERTISEMENT