मेरी माता जी पर निबंध

ADVERTISEMENT

मेरी माता जी पर हिंदी निबंध - मेरी माता जी पर निबंध कक्षा 1, 2, 3 और 4 के लिए - Essay writing on My Mother in Hindi - Essay on Maa in hindi for Class 1, 2, 3 and 4 Children, Kids and Teachers - My Mother Essay in Hindi for Class 1, 2, 3, and 4 Children and Kids - Hindi Essay on My Mother/Maa 100, 200, 300, 400, 500 words

मेरी माता जी मुझे बहुत प्यार करती है। माता जी को हम प्यार से माँ कहकर बुलाते हैं। वह मेरे खाने-पीने, सोने-जागने, पढ़ाई तथा तंदुरुस्ती आदि सभी बातों का ख्याल रखती है। वह मेरे गृहकार्य को पूरा करने में मेरी मदद करती है। मैं कभी बीमार पड़ जाता हूँ, तो वह बेचैन हो जाती है। माँ एक परिवार की एक महत्वपूर्ण सदस्य है।

मेरी माँ बहुत मेहनती है। वह हमेशा घर के कामों में लगी रहती है। वह हमारे पूरे परिवार का ध्यान रखती है। फुरसत के समय वह अखबार या कोई पुस्तक पढ़ती है। मेरी माँ एक दयालु महिला हैं और उन सभी की मदद करती हैं जो मुसीबत में हैं। वह बड़ों का सम्मान करती है और सभी के साथ अच्छे व्यव्हार के साथ रहती है। हम अपनी मां का बहुत सम्मान करते हैं।

मेरी माँ बहुत भली है। वह पड़ोसियों की भी मदद करती है। मैं अपनी माँ को बहुत चाहता हूँ। हमें हमेसा अपने माँ का सम्मान करना चाहिए।


ADVERTISEMENT