ADVERTISEMENT
मैं गाँव में रहता हूँ। मेरे पिता जी किसान हैं। गाँव के पास ही हमारा खेत है। हमारा खेत बहुत बड़ा है। उसके चारों तरफ काँटों की बाड़ लगी हुई है। हमारे खेत में एक कुआँ है। इसके पानी से खेत की सिंचाई होती है।
खेत के बड़े हिस्से में अनाज पैदा किया जाता है। बाकी हिस्से में आलू, पालक, मिर्च, धनिया आदि साग-सब्जी उगाई जाती है। हमारे खेत में हमेशा हरियाली रहती है।
मेरे खेत में एक मचान है। उस पर बैठकर हम खेत की रखवाली करते हैं। हरे भरे खेत हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं । जब भी देश में फसल उत्पादन अच्छा होता है तो वास्तव में देश में खुशहाली आती है क्योंकि देश के किसानों को खुशहाल देखकर हर एक नागरिक खुश हो जाता है । हमारे देश के हरे भरे खेत वास्तव में हमें अपनी और आकर्षित करते हैं ।
मुझे अपना खेत बहुत अच्छा लगता है।
ADVERTISEMENT