मेरी दिनचर्या पर निबंध

ADVERTISEMENT

मेरी दिनचर्या पर हिंदी निबंध - मेरी दिनचर्या पर निबंध कक्षा 1, 2, 3 और 4 के लिए - Essay writing on My Daily Routine - Essay on my daily routine in hindi for Class 1, 2, 3 and 4 Kids, Childrens and Teachers. Daily Routine Essay in Hindi for Class 1, 2, 3, and 4 Children and Kids - My Daily Routine Essay in Hindi in 50, 100, 150, 200, 250, 300 Words

मैं तीसरी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मेरी दिनचर्या बहुत ही साधारण है। एक बार मैंने अपने अध्यापक से सुना था कि सुबह जल्दी उठना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। इसलिए मैं सुबह जल्दी उठता हूँ। मैं सुबह 6 बजे उठ जाता हूँ। उसके बाद आधा घंटा अपने बगीचे में सैर करता हूँ।

तथा उसके बाद नहाता हूँ उसके बाद मैं अपने कपड़े पहनकर मंदिर जाता हूँ। मेरी दादी जी ने मुझे सिखाया कि रोज सुबह भगवान की प्रार्थना करनी चाहिए। मंदिर से आने के बाद मैं अपना नाश्ता करता हूँ। नाश्ते में मैं दूध और ब्रेड, फल इत्यादि खाता हूँ। उसके बाद मैं अपनी किताबों को बैग में लगाकर तैयार करता हूँ तथा 8.00 पर विद्यालय के लिए निकल जाता हूँ।

मेरा विद्यालय 8.30 बजे शुरू होता है। मैं 8.15 पर विद्यालय पहुँच जाता हूँ और अपने विद्यालय में ध्यान से पढ़ाई करता हूँ। विद्यालय की छुट्टी 2.30 बजे होती है। मैं घर में 2.45 तक पहुँच जाता हूँ। और उसके बाद खाना खाकर मैं कुछ देर आराम करता हूँ। 3.30 बजे से 5.00 बजे तक मैं अपने विद्यालय का कार्य करता हैं और उसके बाद शाम को मैं अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट या बैडमिंटन खेलने चला जाता हैं। जिससे मुझमें नई ताजगी आती है।

दो घंटे खेलने के बाद 7.00 बजे मैं घर आ जाता हैं। उसके बाद मैं नहाता हूँ अब मैं अपने आपको बड़ा हल्का महसूस करता हूँ। रात का खाना खाने के बाद मैं थोड़ी देर अपने पिताजी के साथ घूमने चला जाता हूँ। वहाँ से आने के बाद मैं अपनी माताजी के पास बैठ जाता हूँ वह मुझे अच्छी कहानियाँ सुनाती हैं। और 9.30 के करीब मैं सो जाता हूँ।

रविवार के दिन मैं अक्सर अपने रिश्तेदार के घर घूमने चला जाता हूँ क्योंकि छुट्टी वाले दिन विद्यालय नहीं जाना होता। लेकिन मैं छुट्टी वाले दिन भी जल्दी उठना तथा जल्दी सोना कभी नहीं भूलता।

ADVERTISEMENT