छुट्टी पर निबंध

ADVERTISEMENT

छुट्टी का दिन पर हिंदी निबंध - छुट्टी पर निबंध कक्षा 1, 2, 3 और 4 के लिए - Essay writing on Holiday - Essay on Holiday in hindi for Class 1, 2, 3 and 4 Children, Kids and Teachers - Holiday Essay in Hindi for Class 1, 2, 3, and 4 Children and Kids - Holiday Essay in Hindi

छुट्टी का दिन

बच्चों को छुट्टी का दिन बहुत अच्छा लगता है ।

छुट्टी के दिन हमें पाठशाला जाने की चिंता नहीं रहती। हम सुबह देर तक सोते हैं। उस दिन हम खूब खेलते हैं। हम दोस्तों के साथ मैदान में जाकर क्रिकेट या कबड्डी खेलते हैं।

छुट्टी के दिन माँ कोई-न-कोई पकवान जरूर बनाती है। शाम को हम घूमने जाते हैं। कभी-कभी हम अपने माता-पिता के साथ कोई अच्छी फिल्म देखने जाते हैं। सभी लोगों के लिए छुट्टी बहुत महत्वपूर्ण हैं चाहें वह व्यापारी हो, छात्र हो, मजदुर हो, या किसी कंपनी का कर्मचारी हो।

छुट्टी लेने से हमारे दिमाग और शरीर को आराम मिलता है, तथा वापस काम शुरू करने के लिए हमे दुगनी ऊर्जा और हमारे सपनों को पूरा करने के लिए हमारे अंदर विश्वास तैयार करते हैं। लगातार काम करने से शरीर हमारी उत्पादकता को कम करता है।

सचमुच, छुट्टी के दिन बहुत मजा आता है।

ADVERTISEMENT