बगुला पर निबंध

ADVERTISEMENT

बगुला पर हिंदी निबंध - बगुला पर निबंध कक्षा 1, 2, 3 और 4 के लिए - Essay writing on Heron - Essay on Heron in hindi for Class 1, 2, 3 and 4 Children, Kids and Teachers. Heron Essay in Hindi for Class 1, 2, 3, and 4 Children and Kids

बगुला बहुत चालाक पक्षी है। बगुला भारत के साथ-साथ संसारभर में पाया जाता है।

बगुले का रंग सफेद होता है। उसकी चोंच हल्के लाल रंग की होती है। उसके पैर, गरदन और चोंच लंबे होते हैं। बगुला बहुत ही चालाक पक्षी है। यह बड़ी ही चालाकी से पानी में मछलियों का शिकार करता है। यह पानी में बिना हिले डुले सीधा खड़ा रहता है।

बगुले का आहार मछली है। इसलिए वह नदी, झील या तालाब के किनारे रहता है। वह उथले पानी में चुपचाप खड़ा रहता है। ज्यों ही कोई मछली उसके पास आती है, वह चट से उसे पकड़कर खा जाता है।

कुछ लोग बगुले को ढोंगी मानते हैं, इसलिए ढोंगी आदमी को लोग बगुला भगत' भी कहते हैं।


ADVERTISEMENT